सड़क पर आगजनी कर किया हंगामा
थावे : पैठानपट्टी बाजार में पान दुकान से दोबारा चोरी की घटना से कारोबारियों का आक्रोश फूट पड़ा. एकडेरवा-गोपालगंज मुख्य पथ पर आगजनी कर हंगामा किया. इस दौरान कारोबारियों ने बाजार को बंद करा दिया तथा पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. थोड़ी ही देर में स्थिति विस्फोटक हो गयी. सड़क पर उतरे कारोबारी लापरवाह […]
थावे : पैठानपट्टी बाजार में पान दुकान से दोबारा चोरी की घटना से कारोबारियों का आक्रोश फूट पड़ा. एकडेरवा-गोपालगंज मुख्य पथ पर आगजनी कर हंगामा किया. इस दौरान कारोबारियों ने बाजार को बंद करा दिया तथा पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे. थोड़ी ही देर में स्थिति विस्फोटक हो गयी. सड़क पर उतरे कारोबारी लापरवाह पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची थावे पुलिस को व्यवसायियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. घंटों मशक्कत के बाद पुलिस किसी तरह कारोबारियों को समझाने में सफल हुई. दिन के 11 बजे के बाद बाजार की दुकानें खुली. त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाकर कारोबारियों के आक्रोश को पुलिस ने शांत कराया.
दिनों के भीतर एक ही दुकान से हुई चोरी से भड़के लोग
मौके पर पहुंची पुलिस को भी झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश
चोरी की एक भी घटना का खुलासा नहीं कर पा रही पुलिस
तीन दुकानों में पहले भी हुई थी चोरी
पैठानपट्टी के व्यवसायियों ने बताया कि पहले भी बाजार के दुकानदार लक्ष्मण साह, साकिर मियां और राशिद मियां के दुकानों में चोरी कर ली गयी थी. उनका आरोप था कि कभी भी बाजार में पुलिस की गाड़ी दिखाई नहीं देती है, जिससे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. चोरों के आतंक से दुकानदार कुछ बोलने से परहेज करते रहते हैं.
क्यों फूटा कारोबारियों का गुस्सा
थावे थाना क्षेत्र के पैठानपट्टी बाजार में उसी गांव के राजेश्वर साह के पान व जेनरल स्टोर की दुकान से सोमवार की रात चोरों ने 300 रुपये के सिक्के और गल्ले में रखे 5500 रुपये के अलावे अन्य सामान की चोरी कर ली गयी थी.
इससे पहले भी 26 फरवरी की रात में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर नौ हजार रुपये सहित अन्य सामान की की चोरी कर ली थी. 27 फरवरी को घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी थी, लेकिन पुलिस के स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. मंगलवार की सुबह जब दुकानदार राजेश्वर साह दुकान खोलने पहुंचे तो ताला टूटा हुआ था. चोरी की घटना से कारोबारियों में आक्रोश भर गया.
बाजार में लगेगा सीसीटीवी, होगी गश्ती
व्यवसायियों के आंदोलन की सूचना पर थानाध्यक्ष विशाल आनंद व एएसआइ आशुतोष कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जांच की. कारोबारियों ने बाजार के आसपास फेंकी गयी शराब के खाली बोतलें भी दिखायीं. पुलिस ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि पुलिस की गश्त बढ़ेगी. कुछ अपराधियों को चिह्नित कर लिया गया है.
व्यवसायियों से सीसीटीवी लगाने की बात कही, जिस पर व्यवसायियों ने 24 घंटे में बाजार के चारों ओर कैमरे लगाने की बात कही. प्रदर्शन के दौरान एबदुल्लाह मियां, शमशाद मियां, ब्रृजकिशोर साह, लक्ष्मण साह, सुदर्शन साह, धन्नु साह, लालू साह, यमुना साह, साकिर आलम, अब्दुल, अफजल मियां, महमद अली, कामेश्वर साह, विद्यार्थी साह, माजिद हुसैन, योगेंद्र साह, संजीव साह, बली साह आदि थे.