पटना निवासी लिपिक मुंशी राम ने की थी निगरानी में शिकायत
गोपालगंज : पटना से आयी निगरानी की टीम ने बुधवार को भोरे रेफरल अस्पताल के प्रधान लिपिक नंदकिशोर राय को 16 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उसे अपने साथ लेकर चली गयी. यह प्रधान लिपिक एक साल से निगरानी के रडार पर था. बताया जाता है कि पटना निवासी मुंशी राम भोरे रेफरल अस्पताल में लिपिक हैं, उन्हें एसीपी के लाभ के रूप में 1.72 लाख रुपये का भुगतान होना है. उनके वाउचर पर हस्ताक्षर करने के लिए रेफरल अस्पताल के प्रधान लिपिक नंदकिशोर राय ने घूस के रूप में 17 हजार रुपये मांगे थे.
इसकी शिकायत मुंशी राम ने निगरानी विभाग से की थी. आरोप के सत्यापन के बाद निगरानी की टीम डीएसपी जमीरुद्दीन के नेतृत्व में बुधवार की दोपहर लगभग 12 बजे पहुंची. उस समय मुंशी राम ने जब 16 हजार रुपये मुंशी राम ने प्रधान लिपिक नंदकिशोर राय को उसके कार्यालय की बगल में दिये, तभी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.