निर्माण में गड़बड़ी की पोल खोलने पर रची साजिश
हथुआ : प्रखंड की राज बरवां कपरपुरा पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा का मामला तूल पकड़ने लगा है. एमडीएम का चावल चोरी करने का आरोप लगाकर हंगामा करने के दूसरे दिन बुधवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय मुखिया पर गंभीर आरोप लगाये हैं. डीइओ को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है […]
हथुआ : प्रखंड की राज बरवां कपरपुरा पंचायत में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा का मामला तूल पकड़ने लगा है. एमडीएम का चावल चोरी करने का आरोप लगाकर हंगामा करने के दूसरे दिन बुधवार को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने स्थानीय मुखिया पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
डीइओ को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक ने आरोप लगाया है कि मुखिया उमेश साह की कलई खोलने पर इस तरह की साजिश रची गयी है. उन्होंने कहा कि मुखिया ने पंचायत मद से स्कूल की बाउंड्री और गेट का घटिया निर्माण कराया था, जिसकी शिकायत बीडीओ से की गयी थी.
वहीं, मुखिया द्वारा प्रत्येक माह 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है. पंचायत भवन अन्य जगह पर रहते हुए भी स्कूल भवन में पंचायत भवन चलाने का आरोप है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि पहले भी कई बार धमकी दी गयी है, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी. उन्होंने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए डीइओ से कार्रवाई करने की मांग की है.