नगर को इस बरसात जलजमाव से मिलेगी मुक्ति
गोपालगंज : इस साल बरसात में शहर जलजमाव नहीं होगा. नगर पर्षद ने शहर के नालों की उड़ाही कराने की तैयारी शुरू कर दी है. नाले की उड़ाही का काम 15 मार्च के बाद माह के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाना है. नगर पर्षद इसके लिए टीम गठित करेगा, जो नाले की उड़ाही करेगी. […]
गोपालगंज : इस साल बरसात में शहर जलजमाव नहीं होगा. नगर पर्षद ने शहर के नालों की उड़ाही कराने की तैयारी शुरू कर दी है. नाले की उड़ाही का काम 15 मार्च के बाद माह के तीसरे सप्ताह में शुरू हो जाना है.
नगर पर्षद इसके लिए टीम गठित करेगा, जो नाले की उड़ाही करेगी. नगर पर्षद से मिली जानकारी के अनुसार तीन टीमों का गठन किया जाना है जो दिन और रात नाला उड़ाही का काम करेगी. गौरतलब है कि मामूली बारिश से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव हो जाता है.
यह सिलसिला एक दशक से जारी है. इस बार नगर पर्षद बरसात से पूर्व में इस समस्या से निबटने की तैयारी में है. बन रही टीम में 10-10 मजदूर तथा दो-दो जेसीबी और ट्रैक्टर लगाये जायेंगे. ज्यादा भीड़ वाले इलाके में नाला उड़ाही का काम रात में किया जाना है.
जलनिकासी के लिए नहीं है आउटलेट
भले ही नगर पर्षद अभी से बरसात में होनेवाली समस्या को खत्म करने की तैयारी में जुट गया है, लेकिन शहर में नाले तो हैं, लेकिन इन नालों के पानी को बाहर निकालने के लिए आउटलेट नहीं है. ऐसे में यदि नाले की उड़ाही होती भी है, तो बरसात का पानी पहले नाले में जायेगा. इसके लिए नगर पर्षद को आउटलेट भी बनवाना होगा.