सासामुसा में बाइक की ठोकर से किसान की मौत

सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बिन टोली के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने 40 वर्षीय किसान को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक किसान बिन टोली निवासी श्रीकिशुन बीन थे. उधर, मौत से गुस्साये लोगों ने बाइक सवार को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 6:15 AM

सासामुसा : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बिन टोली के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने 40 वर्षीय किसान को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक किसान बिन टोली निवासी श्रीकिशुन बीन थे. उधर, मौत से गुस्साये लोगों ने बाइक सवार को बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई की. हालांकि बाद में पुलिस के पहुंचने पर आरोपित युवक फरार हो गया.

परिजनों ने बताया कि श्रीकिशुन बीन खाना खाने के लिए घर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एनएच 28 पर बाइक सवार ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायल को सदर अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी.
चार बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया : किसान की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक के छोटे-छोटे चार बच्चे हैं, जिनके परवरिश को लेकर परिजनों को चिंता सताने लगी है. उधर, पत्नी देवंति देवी रो-रोकर बेहोश हो जा रही थी. परिजनों ने बताया कि पुत्री उनता कुमारी, ज्योतिष कुमार, प्रमिला कुमारी व सरिता कुमारी शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version