गोपालगंज के छात्र ने बनाया शू एप, जो बतायेगा सैनिकों का लोकेशन

गोपालगंज : जिले के बैकुंठपुर प्रखंड स्थित बनौरा गांव के स्व त्रिभूषण कुमार प्रसाद के बेटे विवेक ने अपनी खोज से राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है. 12वीं के छात्र विवेक ने सैनिकों की सुरक्षा और लोकेशन की अपडेट जानकारी देनेवाला एक शू एप बनाया है. विवेक ने बताया कि इस शू एप में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2019 7:05 AM
गोपालगंज : जिले के बैकुंठपुर प्रखंड स्थित बनौरा गांव के स्व त्रिभूषण कुमार प्रसाद के बेटे विवेक ने अपनी खोज से राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन किया है.
12वीं के छात्र विवेक ने सैनिकों की सुरक्षा और लोकेशन की अपडेट जानकारी देनेवाला एक शू एप बनाया है. विवेक ने बताया कि इस शू एप में एक चार्जर लगा है, जिससे मोबाइल तथा अन्य डिवाइस चार्ज किये जा सकते हैं. इस अनोखे जूते में कुछ ऐसे यंत्र भी लगे हैं, जो पहननेवाले का लोकेशन की जानकारी डिवाइस पर बताता रहता है. अगर जूता पहने सैनिक की मौत हो जाती है, तो यह शू अपने डिवाइस के माध्यम से संबंधित नंबर पर कॉल भी करता है या किसी सैनिक के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है या वह गायब हो जाता है तो उसका करेंट लोकेशन भी संबंधित डिवाइस पर दिखाता रहता है. इससे सैनिकों के हर पहल की जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए जिले के लोगों ने विवेक की सराहना की है.
कनाडा सरकार ने किया सम्मानित :विवेक की इस खोज को लेकर फरवरी में कनाडा की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पोस्ट के माध्यम से अवार्ड भेजा है. विवेक की इस खोज के लिए 2018 में आइआइटी, कानपुर के पूर्व प्रो डॉ एचसी वर्मा ने भी कानपुर में सम्मानित किया था.

Next Article

Exit mobile version