पेशाकर जमा करने में परेशानी से आक्रोश बैंक की कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

गोपालगंज : स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पेशा कर जमा नहीं हो पाने पर नाराजगी जताते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बैंक के तरफ से प्रतिदिन महज दो सौ लोगों का ही पेशा कर जमा कर रहा. जिससे शिक्षकों का निर्धारित अवधि तक पेशा कर जमा नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 15, 2019 7:02 AM

गोपालगंज : स्टेट बैंक के मुख्य शाखा में पेशा कर जमा नहीं हो पाने पर नाराजगी जताते हुए प्रारंभिक शिक्षक संघ ने प्रदर्शन किया. शिक्षकों ने आरोप लगाया कि बैंक के तरफ से प्रतिदिन महज दो सौ लोगों का ही पेशा कर जमा कर रहा. जिससे शिक्षकों का निर्धारित अवधि तक पेशा कर जमा नहीं हो सकता. ऐसे स्थिति में शिक्षकों को जुर्माना का भय सता रहा.

संघ के अध्यक्ष नीलमणी शाही के नेतृत्व में शिक्षकों ने नाराजगी जतायी है. वहीं, स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षकों के द्वारा अगर नाराजगी जतायी जा रही है तो गलत है. बैंक के तरफ से स्पष्ट कर दिया गया है कि प्रखंडवार पेशा कर का फॉर्म उपलब्ध कराएं. एक-एक शिक्षकों का पेशा कर जमा कराया जायेगा.
क्या कहता है विभाग
जीएसटी धारक सभी को निश्चित रूप से पेशा कर देना है. इससे जुड़े लोगों को नोटिस जारी कर टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है. यदि वे ऐसा नहीं करते तो उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार की कार्रवाई की जा सकती है.
प्रभात कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version