एक साथ दो गांवों में उठीं तीन श्रद्धालुओं की अरथियां
गोपालगंज : गंडक नदी की त्रासदी को झेल रहे खाप मकसुदपुर के बाढ़पीड़ित दाने-दाने को मुहताज थे. परिवार में सुख-समृद्धि के लिए शिवचर्चा से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों पर मत्था टेका करते थे. रविवार को बरौली में आयोजित शिवचर्चा में शामिल होने के लिए मंजू देवी गयी थी. मंजू अपने बेटे धर्मेंद्र कुमार की मौत […]
गोपालगंज : गंडक नदी की त्रासदी को झेल रहे खाप मकसुदपुर के बाढ़पीड़ित दाने-दाने को मुहताज थे. परिवार में सुख-समृद्धि के लिए शिवचर्चा से लेकर अन्य धार्मिक स्थलों पर मत्था टेका करते थे. रविवार को बरौली में आयोजित शिवचर्चा में शामिल होने के लिए मंजू देवी गयी थी.
मंजू अपने बेटे धर्मेंद्र कुमार की मौत के बाद से चिंतित रहतीं थी. अक्सर शिवचर्चा, यज्ञ और अन्य धार्मिक स्थलों पर जातीं थी. रविवार को भी मंजू देवी अपने पड़ोसियों के साथ बरौली में आयोजित शिवचर्चा में गयी थी, जहां ट्रक व टेंपो की टक्कर में उनकी मौत हो गयी.
मंजू की पुत्री कुंती देवी अपने पड़ोसियों को कोसते हुए बताती हैं कि डेढ़ साल पहले भाई की मौत हो गयी थी. रविवार को परिवार में किसी को बताये बिना पड़ोसियों के साथ शिवचर्चा में शामिल होने गयी थीं, जहां से उनकी मौत की मनहूस खबर आयी.
मामा के घर आयी थी सुंदरी
बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव के नरेश प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री सुंदरी कुमारी अपने मामा के घर खाप मकसुदपुर गांव में आयी थी. रविवार को मामी के साथ शिवचर्चा में शामिल होने के लिए बरौली जा रही थी.
सुंदरी कुमारी की मौत भी हादसे में हो गयी. सदर अस्पताल में रविवार की देर शाम मौत होने के बाद परिजन शव को लेकर सुरवल चले गये. हादसे के बाद सुरवल में भी पूरा परिवार गमगीन है.
बेटियों की शादी के बाद जुड़ी थी रामपति : सदर प्रखंड के भितभेरवा निवासी राधा किशुन प्रसाद की पत्नी रामपति देवी को तीन बेटियां थीं. तीनों की शादी करने के बाद शिवचर्चा में जुड़ गयी.
रविवार को शिवचर्चा में शामिल होने के लिए टेंपो से बरौली जा रही थी, जहां ट्रक में टक्कर हो गयी. रामपति की मौत के बाद परिवार के सदस्य बताते हैं कि अक्सर पड़ोसियों के साथ शिवचर्चा में जाती थीं, लेकिन इस तरह का हादसा कभी नहीं सुना था. रामपति की मौत के बाद पूरा परिवार मातम में है.
सोमवार को दाह-संस्कार के लिए अंतिम यात्रा निकाली गयी.
घायलों को गोरखपुर व लखनऊ किया गया रेफर : बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोड़ के समीप एनएच 28 पर हुए ट्रक व टेंपो की टक्कर में तीन लोग की मौत रविवार की देर शाम हो गयी, जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
परिजनों के मुताबिक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से एक महिला को पीजीआइ लखनऊ रेफर किया गया है. घायलों में उषा देवी, शिवकली देवी, फुला देवी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही हैं.
इनकी हुई मौत
मंजू देवी, मकसुदपुर
सुंदरी कुमारी, मकसुदपुर
रामपति देवी, भितभेरवां
मृतकों के आश्रितों मिलेगा चार चार लाख रुपये का मुआवजा
सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही है.
सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि बरौली के सीओ का अभिलेख आने के बाद मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाणपत्र तथा थाने में करायी गयी एफआइआर की प्रतिलिपि देनी पड़ेगी. प्रत्येक मृतक के आश्रित को चार-चार लाख रुपये का चेक देने का प्रावधान है.
मंजू अपने बेटे धर्मेंद्र कुमार की मौत के बाद से चिंतित रहतीं थी. अक्सर शिवचर्चा, यज्ञ और अन्य धार्मिक स्थलों पर जातीं थी. रविवार को भी मंजू देवी अपने पड़ोसियों के साथ बरौली में आयोजित शिवचर्चा में गयी थी, जहां ट्रक व टेंपो की टक्कर में उनकी मौत हो गयी.
मंजू की पुत्री कुंती देवी अपने पड़ोसियों को कोसते हुए बताती हैं कि डेढ़ साल पहले भाई की मौत हो गयी थी. रविवार को परिवार में किसी को बताये बिना पड़ोसियों के साथ शिवचर्चा में शामिल होने गयी थीं, जहां से उनकी मौत की मनहूस खबर आयी.
मामा के घर आयी थी सुंदरी
बरौली थाना क्षेत्र के सुरवल गांव के नरेश प्रसाद की 10 वर्षीया पुत्री सुंदरी कुमारी अपने मामा के घर खाप मकसुदपुर गांव में आयी थी. रविवार को मामी के साथ शिवचर्चा में शामिल होने के लिए बरौली जा रही थी.
सुंदरी कुमारी की मौत भी हादसे में हो गयी. सदर अस्पताल में रविवार की देर शाम मौत होने के बाद परिजन शव को लेकर सुरवल चले गये. हादसे के बाद सुरवल में भी पूरा परिवार गमगीन है.
बेटियों की शादी के बाद जुड़ी थी रामपति : सदर प्रखंड के भितभेरवा निवासी राधा किशुन प्रसाद की पत्नी रामपति देवी को तीन बेटियां थीं. तीनों की शादी करने के बाद शिवचर्चा में जुड़ गयी.
रविवार को शिवचर्चा में शामिल होने के लिए टेंपो से बरौली जा रही थी, जहां ट्रक में टक्कर हो गयी. रामपति की मौत के बाद परिवार के सदस्य बताते हैं कि अक्सर पड़ोसियों के साथ शिवचर्चा में जाती थीं, लेकिन इस तरह का हादसा कभी नहीं सुना था. रामपति की मौत के बाद पूरा परिवार मातम में है.
सोमवार को दाह-संस्कार के लिए अंतिम यात्रा निकाली गयी.
घायलों को गोरखपुर व लखनऊ किया गया रेफर : बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोड़ के समीप एनएच 28 पर हुए ट्रक व टेंपो की टक्कर में तीन लोग की मौत रविवार की देर शाम हो गयी, जबकि अन्य घायलों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
परिजनों के मुताबिक गोरखपुर मेडिकल कॉलेज से एक महिला को पीजीआइ लखनऊ रेफर किया गया है. घायलों में उषा देवी, शिवकली देवी, फुला देवी की हालत चिंताजनक बतायी जा रही हैं.
इनकी हुई मौत
मंजू देवी, मकसुदपुर
सुंदरी कुमारी, मकसुदपुर
रामपति देवी, भितभेरवां
मृतकों के आश्रितों मिलेगा चार चार लाख रुपये का मुआवजा
सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में जिला प्रशासन ने मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की बात कही है.
सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि बरौली के सीओ का अभिलेख आने के बाद मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
उन्होंने बताया कि मृतकों के आश्रितों को मुआवजे के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाणपत्र तथा थाने में करायी गयी एफआइआर की प्रतिलिपि देनी पड़ेगी. प्रत्येक मृतक के आश्रित को चार-चार लाख रुपये का चेक देने का प्रावधान है.