पड़रिया व चकिया गांवों के बीच चंवर में मिला युवक, युवक को अगवा कर दिया इंजेक्शन, मरा समझ फेंका

कटेया (गोपालगंज) : कटेया में अपनी बूआ के घर जा रहे एक युवक को पहले बमाशों ने अगवा कर लिया. फिर यूपी ले जाकर उसे जहरीला इंजेक्शन दिया और मरा समझ कर चंवर में लाकर फेंक दिया. बाद में ग्रामीणों ने अचेत पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:01 AM

कटेया (गोपालगंज) : कटेया में अपनी बूआ के घर जा रहे एक युवक को पहले बमाशों ने अगवा कर लिया. फिर यूपी ले जाकर उसे जहरीला इंजेक्शन दिया और मरा समझ कर चंवर में लाकर फेंक दिया. बाद में ग्रामीणों ने अचेत पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वहीं पुलिस इस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया निवासी मैनुद्दीन मियां का पुत्र मोजाहिद अली सोमवार की शाम बाइक से अपनी बूआ के घर तमकुही जा रहा था. जैसे ही वह समउर के पास पहुंचा, तो पीछे से आ रही अपाची बाइक पर सवार लोगों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया.
इसी बीच एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो वहां रुकी और उसे उठा कर यूपी के कसेया चली गयी. कसेया में ले जाकर मोजाहिद को स्कॉर्पियो में बैठे लोगों ने जहरीला इंजेक्शन लगा दिया. जब वह अचेत हो गया, तो उसे उठा कर कटेया थाना क्षेत्र के पड़रिया और चकिया गांव के बीच लाकर फेंक दिया गया. साथ ही उसकी बाइक भी वहीं फेंक दी गयी.
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
रात की लगभग 11 बजे कुछ राहगीरों ने खेत में पड़ा देख कर उसे कटेया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया मामला काफी संगीन लग रहा है. मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हो सकता है.
मारपीट में दो महिलाएं घायल
सिधवलिया. सिधवलिया और महम्मदपुर थाने के दो अलग-अलग गांव में हुई मारपीट में दो महिलाएं घायल हो गयीं. घायल महिलाओं में सिधवलिया थाने के बुचेया गांव की शिव कुमारी देवी और महम्मदपुर थाने के बुधसी गांव की अमलावती देवी बतायी गयी हैं.
मारपीट में पांच लोग घायल : बैकुंठपुर. अलग-अलग घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये हैं. घायलों में गम्हारी गांव की सोनी कुमारी, कर्मशीला गांव की शबीना खातून, सिरसा मानपुर गांव के भोला कुमार, महम्मदपुर थाना क्षेत्र के परसौनी गांव की इंदु देवी तथा खोरमपुर गांव के नरेंद्र शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version