आंधी-पानी से आठ घंटे बिजली बाधित

गोपालगंज : आंधी और पानी से बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे बाधित रही. कई जगह फ्यूज उड़ गये तो आधा दर्जन जगहों पर तार टूट गये. मंगलवार की अहले सुबह आयी आंधी और हल्की बारिश के चलते 33 हजार केवीए लाइन तो प्रभावित नहीं हुआ, लेकिन 11 हजार केवीए में कई जगह खराबी आ गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 7:03 AM

गोपालगंज : आंधी और पानी से बिजली आपूर्ति करीब आठ घंटे बाधित रही. कई जगह फ्यूज उड़ गये तो आधा दर्जन जगहों पर तार टूट गये. मंगलवार की अहले सुबह आयी आंधी और हल्की बारिश के चलते 33 हजार केवीए लाइन तो प्रभावित नहीं हुआ,

लेकिन 11 हजार केवीए में कई जगह खराबी आ गयी, वहीं कई इन्सुलेटर पंक्चर भी हो गये, जिसके अलग-अलग क्षेत्रों में औसतन आठ से 10 घंटे बिजली सप्लाइ बाधित रही.
11 बजे के बाद अधिकांश जगहों पर बिजली आपूर्ति सुचारु कर दी गयी. कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि आंधी के कारण कुछ जगहों पर तार टूटा था. सुबह ठीक करा कर आपूर्ति बहाल कर दी गयी है.
आसमान में बिजली कड़कते ही हो जाएं सावधान
गोपालगंज. बारिश या माॅनसून में बिजली कड़कना या गिरना आम बात है. इससे बचने के लिए स्वयं की सावधानी ही जान बचा सकती है. हालांकि आपदा विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष प्रचार-प्रसार कराया जाता है.
लेकिन, लोग बारिश के दौरान पेड़ के नीचे छुप जाते हैं, जिससे आकाशीय कोई भी बिजली गिरना या कड़कना तो नहीं रोक सकता हैं, लेकिन कुछ सावधानियां बरत कर कम से कम इससे होनेवाले नुकसान को काफी हद तक कम जरूर कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version