पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार स्थित स्काइ लाइन पब्लिक स्कूल के संचालक ने खेलने के दौरान आम का पौधा टूट जाने के कारण एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी.
Advertisement
स्कूल संचालक ने छात्र को रस्सी से बांधकर बेरहमी से की िपटाई
पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के जमुनहा बाजार स्थित स्काइ लाइन पब्लिक स्कूल के संचालक ने खेलने के दौरान आम का पौधा टूट जाने के कारण एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. जख्मी हालत में छात्र रोते हुए घर पहुंचा. परिजन उसे कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज कराया गया. इस […]
जख्मी हालत में छात्र रोते हुए घर पहुंचा. परिजन उसे कटेया रेफरल अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज कराया गया. इस मामले में पीड़ित छात्र के पिता ने थाने में स्कूल संचालक के विरुद्ध आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के सिधरियां निवासी ईशा शाह का सात वर्षीय पुत्र अरबाद शाह उक्त स्कूल में एलकेजी का छात्र है. कक्षा के अन्य बच्चों के साथ वह स्कूल परिसर में खेल रहा था. इस दौरान धक्का लगने के कारण वह आम के एक पौधे पर गिर गया.
पौधा टूट जाने के कारण गुस्साये स्कूल संचालक राजीव कुमार केसरी ने रस्सी से बांधकर छात्र की डंडे से पिटाई कर दी. इसके बाद अनजान की तरह उसे छोड़ दिया गया. गांव के अन्य बच्चों के साथ अरबाद रोते हुए घर पहुंचा. परिजन जब स्कूल में पिटाई का कारण पूछने गये तो उन्हें भी धमकी दी गयी.
परिजनों ने इस मामले में थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस जांच कर रही है. वहीं स्कूल संचालक राजीव कुमार केसरी का कहना है कि बांधकर छात्र को नहीं पीटा गया है. उसने आम का पौधा तोड़ दिया था. अन्य बच्चों ने इसकी शिकायत की तो गुस्से में एक-दो डंडा मार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement