1.56 करोड़ अनुदान के लिए चक्कर काट रहे किसान

गोपालगंज : कृषि विभाग किसानों के यंत्र खरीदारी के लिए हर साल मेला लगाता है. अनुदान की बात की जाती है लेकिन किसानों द्वारा यंत्र खरीदारी करने के बाद कृषि विभाग अनुदान देने की बात भूल जाता है. जिले में वर्ष 2017-18 के अनुदान की राशि के लिए किसान विभाग का चक्कर काट रहे हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2019 7:50 AM
गोपालगंज : कृषि विभाग किसानों के यंत्र खरीदारी के लिए हर साल मेला लगाता है. अनुदान की बात की जाती है लेकिन किसानों द्वारा यंत्र खरीदारी करने के बाद कृषि विभाग अनुदान देने की बात भूल जाता है. जिले में वर्ष 2017-18 के अनुदान की राशि के लिए किसान विभाग का चक्कर काट रहे हैं. ऐसे में किसान कैसे सबल होंगे, यहां तो जमा पूंजी खर्च करने के बाद किसानों को अनुदान राशि लेने के लिए कृषि विभाग और बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है.
यंत्र खरीदारी के डेढ़ साल बाद भी किसानों को मिलनेवाली अनुदान के 1.56 करोड़ की राशि विभाग के पेच में फंस कर रह गयी है. किसान अपनी खेती-बाड़ी छोड़कर बैंक और विभाग का चक्कर काट रहे हैं. बता दें कि वर्ष 2017-18 में यांत्रिकीकरण योजना के तहत जिले को अनुदान राशि के रूप में 4.94 करोड़ का आवंटन मिला. एससी कोटे को छोड़कर सभी कोटे की अनुदान राशि के अनुरूप किसानों ने यंत्र की खरीदारी कर ली.
यंत्र खरीदारी में किसानों ने महाजन से कर्जा लेकर इस उम्मीद में यंत्र खरीदा कि अनुदान राशि मिलते ही वे कर्ज लौटा देंगे. राशि के बावजूद अब तक महज 2.67 करोड़ की राशि ही किसानों के खाते में पहुंच पायी है. शेष किसान अनुदान के लिए विभाग का चक्कर काट रहे हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर किसानों को अनुदान की यह राशि कब मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version