पीटीए ने डाला पीएम का आपत्तिजनक पोस्ट, प्राथमिकी

हथुआ : फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट ने प्रशासनिक महकमे में बवाल खड़ा कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीएम के आदेश के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में हथुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2019 1:37 AM

हथुआ : फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट ने प्रशासनिक महकमे में बवाल खड़ा कर दिया. मामला संज्ञान में आने के बाद डीएम अनिमेष कुमार पराशर ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

डीएम के आदेश के बाद आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में हथुआ के सीओ विपिन कुमार सिंह ने पीटीए (पंचायत तकनीकी सहायक) के विरुद्ध हथुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी. गोपालगंज में आदर्श आचार संहिता के मामले में किसी भी सरकारी कर्मी पर प्रशासन द्वारा की गयी यह पहली कार्रवाई है. पीटीए लोकसभा चुनाव में ट्रेनर का काम संभाले हुए था.
भोरे थाना क्षेत्र के खजुरहां गांव निवासी अजय मणि त्रिपाठी हथुआ स्थित मनरेगा कार्यालय में पंचायत तकनीकी सहायक के पद पर कार्यरत हैं. सोमवार की शाम उन्होंने अपने फेसबुक टाइमलाइन पर पीएम नरेंद्र मोदी की एक आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट कर दी. इससे पहले एक राजनीतिक दल के कुछ नेताओं के पक्ष में पोस्ट किया था. कुछ ही देर बाद ये पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल हो गया. डीएम ने इस पर हथुआ एसडीओ को जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.
एसडीओ द्वारा करायी गयी जांच में मामला सही पाया गया. इसके बाद हथुआ के सीओ विपिन कुमार सिंह के बयान पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अजय मणि त्रिपाठी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद निलंबन व विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गयी है.

Next Article

Exit mobile version