गोपालगंज : गंडक में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूबे, दो की मौत
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मंसूरिया गांव में रविवार को गंडक नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूबे गये, जिनमें दो बच्चों की मौत हो गयी. तीन बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. मृत दोनों बच्चे एक ही गांव के रहनेवाले थे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद […]
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बांसघाट मंसूरिया गांव में रविवार को गंडक नदी में नहाने के दौरान पांच बच्चे डूबे गये, जिनमें दो बच्चों की मौत हो गयी. तीन बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया गया. मृत दोनों बच्चे एक ही गांव के रहनेवाले थे. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लड़की के शव को नदी से बरामद कर लिया है, जबकि लड़के के शव की तलाश देर शाम तक जारी रही. बैकुंठपुर अंचलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मृत दोनों बच्चे निजामत टोले के निवासी थे.
इनमें अखिलेश महतो की 12 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी और राजकुमार पंडित का 10 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार शामिल हैं. आरती का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार को गंडक नदी के तट पर भैंस चराने के लिए बच्चे पहुंचे थे. इसी दौरान नदी में नहाने लगे. नहाने के दौरान आरती कुमारी, संजीत कुमार समेत पांच बच्चे डूबने लगे. बच्चों को डूबते हुए देख आसपास के लोगों ने नदी में छलांग लगायी.
नदी से तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया, जबकि दो बच्चों को नहीं बचाया जा सका. घटना की सूचना पर महम्मदपुर पुलिस के अलावा बैकुंठपुर थानाध्यक्ष अनिमेष कुमार मौके पर पहुंच गये. गोताखोरों की मदद से देर शाम तक पुलिस लापता बच्चे की खोजबीन में लगी रही. वहीं दो बच्चों की मौत होने की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया.