भोरे में हिरासत में लिये गये एसएफसी के एजीएम
गोपालगंज : राज्य खाद्य निगम भोरे के गोदाम में तैनात एजीएम को हथुआ एसडीओ की टीम ने देर शाम हिरासत में ले लिया. एजीएम से पूछताछ कर स्टॉक की जांच की जा रही है. गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. फिलहाल प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे […]
गोपालगंज : राज्य खाद्य निगम भोरे के गोदाम में तैनात एजीएम को हथुआ एसडीओ की टीम ने देर शाम हिरासत में ले लिया. एजीएम से पूछताछ कर स्टॉक की जांच की जा रही है. गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. फिलहाल प्रशासन के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
जानकार सूत्रों ने बताया कि डीएम अनिमेष कुमार पराशर को मुखबिरों से सूचना मिली कि भोरे और कटेया गोदाम के प्रभारी एजीएम त्रिभूवन प्रसाद हैं, जो ठेकेदार के हवाले गोदाम को कर रहे हैं. प्राइवेट आदमी गोदाम से अनाज पीडीएस दुकानों को देता है. वजन भी कम देने का आरोप सामने आया. डीएम ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हथुआ के एसडीओ अनिल कुमार रमण को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
एसडीओ की टीम ने भोरे गोदाम में ताला बंद कराते हुए एजीएम को हिरासत में ले लिया. इस मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. इस मामले में जब हथुआ के एसडीओ से संपर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से फिलहाल परहेज किया.
…और रात में पीडीएस दुकानों की हुई जांच : कटेया. रविवार की रात प्रखंड के चार जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर की गयी. मिली जानकारी के मुताबिक डीएम ने गुप्त रूप से प्रखंड के चार जन वितरण प्रणाली दुकानों पर छापेमारी करने के आदेश दिये थे.
आदेशानुसार छापेमारी करने के लिए एक टीम गठित की गयी, जिसमें बीडीओ राकेश कुमार चौबे, सीओ अफजल हुसैन, थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी, सीआइ मनोज कुमार शामिल थे. इस दौरान टीम ने नगर पंचायत की दो जन वितरण प्रणाली दुकान व प्रखंड की बैकुंठपुर पंचायत तथा बेलहीं पंचायत की जन वितरण प्रणाली दुकानों पर छापेमारी की.
इस संदर्भ में बीडीओ ने बताया कि रविवार को जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के द्वारा उठाव किये गये राशन की जांच करनी थी. डीएम का आदेश था कि दुकानदारों द्वारा उठाव किया गया राशन सही ढंग से दुकान तक पहुंचा है या नहीं, लेकिन जांच के दौरान सभी जगहों पर स्टॉक सही पाया गया.