पारा 40.1 पार, रात का पारा भी चार डिग्री बढ़ा

गोपालगंज : धूप के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. सोमवार को पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. कुछ देर धूप में खड़े होने पर सिर दर्द करने लगता है. आंख लाल होने के साथ ही सन एलर्जी हो रही है. तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. सुबह से ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2019 1:45 AM

गोपालगंज : धूप के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं. सोमवार को पारा 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया. कुछ देर धूप में खड़े होने पर सिर दर्द करने लगता है. आंख लाल होने के साथ ही सन एलर्जी हो रही है. तापमान बढ़ने से हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है. सुबह से ही सूरज तल्खी लिए रहा.

तेज धूप के कारण शरीर जलने लगा है. पूरे दिन गर्म हवा चली. दोपहर एक बजे के बाद धूप में खड़ा होना मुश्किल हो गया. दोपहर में धूप में बाहर रहने से आंखें लाल हो गयीं. गर्मी से रात को भी राहत नहीं मिली. अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री दर्ज किया गया.
वहीं, न्यूनतम तापमान 22.1 से 4.1 डिग्री बढ़ कर 26.2 डिग्री रहा, जबकि आर्द्रता 17 से 70 फीसदी दर्ज की गयी. पूर्वी हवा भी 7.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली. सदर अस्पताल के डॉ अभिषेक शेखर सिंह ने बताया कि पारा बढ़ने पर हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ गया है.
गर्मी से बचने के लिए हर संभव प्रयास शुरू : सूरज की तपिश जैसे-जैसे बढ़ रही है, घरों में कूलर-एसी शुरू होते जा रहे हैं. गर्मी से बचने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं.
महिलाएं घर से बाहर निकलने पर मुंह से लेकर हाथ तक ढंक कर निकल रही हैं. दोपहर में तो सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा. अधिकतर लोग शर्बत, फलों व बेल का जूस ले रहे हैं. शाम होते ही नगर की शीतल पेय की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version