बासी मछली-भात खाने से एक ही परिवार के चार बीमार
गोपालगंज : बासी मछली-भात खाने से मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गये, इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने पर डॉक्टरों ने ओपीडी में रेफर कर दिया. पीड़ित शहर के सरेया मोहल्ले की निवासी रागिनी देवी, […]
गोपालगंज : बासी मछली-भात खाने से मंगलवार की सुबह एक ही परिवार के चार सदस्य बीमार हो गये, इन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इमरजेंसी वार्ड में इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने पर डॉक्टरों ने ओपीडी में रेफर कर दिया.
पीड़ित शहर के सरेया मोहल्ले की निवासी रागिनी देवी, पूजा कुमारी, सोनी व राजू कुमार हैं. परिजनों ने बताया कि रात में पड़ोसी के यहां पार्टी थी. वहां रात में मछली-भात खाने के बाद सुबह में भी खा लिया, जिससे कै-दस्त होने लगा. हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया.
डायरिया के मरीज भी पहुंचे : मंगलवार को इमरजेंसी वार्ड में डायरिया के मरीज सबसे अधिक पहुंचे. दोपहर तक महिला समेत 13 मरीज डायरिया से ग्रसित होकर पहुंचे थे. इमरजेंसी वार्ड में तैनात चिकित्सक डॉ अभिषेक शेखर के मुताबिक साफ-सफाई में कमी और बासी भोजन खाने के कारण लोग डायरिया की चपेट में आ रहे हैं.