गोपालगंज : शहर के लिए परेशानी बनी सब्जी मंडी को आखिरकार नगर पर्षद ने हजियापुर में शिफ्ट कर दी है. थोक सब्जी मंडी के नये जगह शिफ्ट करने के बाद थाना रोड में हो रहे जाम में कमी आयी है. हालांकि, शिफ्टिंग को लेकर आढ़तियों में अंदर ही अंदर रोष है. फिलहाल शिफ्टिंग के बाद थोक सब्जी मंडी हजियापुर चौक के पास सज रही है.
Advertisement
हजियापुर में शिफ्ट हुई थोक सब्जी मंडी
गोपालगंज : शहर के लिए परेशानी बनी सब्जी मंडी को आखिरकार नगर पर्षद ने हजियापुर में शिफ्ट कर दी है. थोक सब्जी मंडी के नये जगह शिफ्ट करने के बाद थाना रोड में हो रहे जाम में कमी आयी है. हालांकि, शिफ्टिंग को लेकर आढ़तियों में अंदर ही अंदर रोष है. फिलहाल शिफ्टिंग के बाद […]
हजियापुर चौक के पास सब्जी मंडी आने से सुबह पांच बजे से दिन 12 बजे तक खरीद-बिक्री होने से नजारा बाजार सा हो गया है, वहीं बाहर से ट्रक लेकर आने वाले चालकों को भी सुविधा हुई है. इधर, नगर थाना के पास सड़क पर लगने वाले जाम लगभग खत्म हो गया है.
समस्याओं की मंडी बन गयी थी सब्जी मंडी : बड़ी बाजार स्थित सब्जी मंडी समस्याओं की मंडी बन गयी थी. सब्जी मंडी में बाहर से सब्जी लेकर आनेवाली गाड़ियां मेन रोड पर खड़ी हो जाती थीं, जिससे यहां जाम आम बात हो गयी थी. सड़क किनारे यहां दुकानदार रोज अतिक्रमण करते थे. कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान नप ने तो चलाया, लेकिन थोक सब्जी मंडी इससे बेअसर रहा. वहीं, बड़े वाहनों की नो इंट्री भी सब्जी मार्केट में फेल रही.
इसके अलावा सब्जी मंडी में दुकानदार सड़े-गले फलों व सब्जियों को मुख्य मार्ग में ही फेंक देते थे, जिससे थाना रोड में रोज गंदगी फैलती थी. हालांकि इसमें कमी तो आयी है लेकिन, गंदगी का फैलना खत्म नहीं हुआ है.
क्या कहता है नगर पर्षद
जाम व परेशानी को देखते हुए थोक सब्जी मंडी को हजियापुर में शिफ्ट कराया गया है. इससे थाना रोड में जाम में कमी आयी है. सभी को सुविधा हो, इसके लिये लगातार प्रयास किया जा रहा है.
सुनील कुमार, इओ, नप, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement