घर के पास मंडरा रहे युवक को पीटा, पुलिस ने बचाया

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ले में मंगलवार की रात एक घर के पास मंडरा रहे युवक की लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि देर रात थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी राहुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2019 7:39 AM

गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के सरेया मोहल्ले में मंगलवार की रात एक घर के पास मंडरा रहे युवक की लोगों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि देर रात थावे थाना क्षेत्र के वृंदावन निवासी राहुल तिवारी को सरेया वार्ड एक मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया.

पकड़े गये युवक से पूछताछ की गयी तो उसने कुछ भी बताने से इन्कार किया. इससे नाराज होकर लोगों ने पिटाई कर दी. गश्ती पुलिस ने युवक को मुक्त कराते हुए घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. इमरजेंसी वार्ड के चिकित्सक डॉ एके चौधरी ने बताया कि सिर में अधिक चोट लगने के कारण स्थिति गंभीर बनी थी.
इलाज के बाद घायल युवक के
सेहत में सुधार हो रहा है. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से प्राथमिकी के लिए आवेदन नहीं दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version