7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब सदर अस्पताल में कैंसर रोगियों की होगी जांच, मिलेगी कीमोथेरेपी की सुविधा

गोपालगंज : आइएसओ प्रमाणित मॉडल सदर अस्पताल में एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. अब कैंसर रोगी को जांच व कीमोथेरेपी के लिए पटना व एम्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सदर अस्पताल में ही कैंसर स्क्रीनिंग, कैंसर पैलिएटिव थेरेपी, कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी. इसका सबसे अधिक फायदा महिलाओं को मिलेगा. महिलाओं में स्तन […]

गोपालगंज : आइएसओ प्रमाणित मॉडल सदर अस्पताल में एक और उपलब्धि जुड़ गयी है. अब कैंसर रोगी को जांच व कीमोथेरेपी के लिए पटना व एम्स में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सदर अस्पताल में ही कैंसर स्क्रीनिंग, कैंसर पैलिएटिव थेरेपी, कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी.

इसका सबसे अधिक फायदा महिलाओं को मिलेगा. महिलाओं में स्तन और गर्भाशय के कैंसर की शिकायत अधिक होती है. कैंसर रोगियों का पंजीकरण, परामर्श, फॉलो-अप कीमोथेरेपी एवं पैलिएटिव केयर आदि की सुविधा नियमित रूप से दी जायेगी. सदर अस्पताल में कैंसर रोगियों को भर्ती की व्यवस्था भी की गयी है.
डॉ शशि रंजन प्रसाद को जिला कैंसर नोडल अधिकारी के पद पर लगाया गया है. जो हाल ही में देश के मशहूर कैंसर इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षण लेकर आये हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी के कमरा नंबर 10 में कैंसर केयर यूनिट शुरू की जा रही है. यहां मरीजों के लिए परामर्श व कीमोथेरेपी की सुविधा मिलेगी.
क्या है कीमोथेरेपी : कीमोथेरेपी ड्रग्स वो दवाएं हैं, जिनका प्रयोग कैंसर के सेल्स को खत्म करने के लिए किया जाता है. इनसे ट्यूमर सिकुड़ जाते हैं और कैंसर फैल नहीं पाता है. इन ड्रग्स को एंटी कैंसर ड्रग्स या कीमोथेरेपिक कहते हैं.
35 साल के बाद महिलाएं जरूर कराएं मेमोग्राफी टेस्ट : 35 से ज्यादा उम्र की महिलाओं को साल में एक बार मेमोग्राफी टेस्ट करवाना चाहिए. इसके अलावा पीएपी स्मीयर टेस्ट से बच्चादानी के कैंसर के लक्षण 8-10 साल पहले ही पता लग सकते हैं. पुरुषों को 50 साल की उम्र के बाद साल में एक बार टेस्ट अवश्य करवाना चाहिए.
तीन दिनों तक चलेगा रजिस्ट्रेशन
सदर अस्पताल में कैंसर रोगियों की जांच के लिए तीन दिनों तक रजिस्ट्रेशन चलेगा. रजिस्ट्रेशन करानेवाले मरीजों की जांच 20 अप्रैल को की जायेगी. अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को जांच के लिए मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. शनिवार को दिल्ली से आये डॉक्टरों की टीम जांच करेगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
20 अप्रैल से कैंसर केयर यूनिट चालू होगी. कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ दिनेश पेंडाकर के अलावा दिल्ली व भोपाल के कई डॉक्टर आ रहे हैं. परामर्श व जांच नि:शुल्क होगी.
डॉ संजय सिंह, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें