ड्राइवर को झपकी आने पर डिवाइडर से टकराया पिकअप, नौ लाेग घायल
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास एनएच 28 पर बुधवार की सुबह पिकअप ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में बंगाल की रहनेवाली नर्तकियों समेत नौ लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दो लोगों की हालत गंभीर […]
गोपालगंज : कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा के पास एनएच 28 पर बुधवार की सुबह पिकअप ड्राइवर को झपकी आने से गाड़ी डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में बंगाल की रहनेवाली नर्तकियों समेत नौ लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इनमें दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों ने बताया कि गोपालगंज में एक शादी-समारोह में कार्यक्रम करने के बाद यूपी के तमकुही जा रहे थे. सुबह में सासामुसा के पास पहुंचते ही चालक ने झपकी आने के बाद संतुलन खो दिया, जिससे गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इससे पिकअप में सवार कोलकाता के पपिया मंडोल, पूजा शर्मा, कुशीनगर के तमकुही निवासी राहुल कुमार, दिलीप शर्मा, इनकी पत्नी शीला शर्मा, दीपक शर्मा और विप्लव हलदार घायल हो गये. हादसे के बाद चालक गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया. कुचायकोट थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसे में चार लोगों को ही चोट आयी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस ने दुर्घटना के बाद जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.