गोपालगंज : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में रोज भक्तों की भीड़ उमड़ती है. थावे में कई बार गरीब लोगों को देखा जाता है, जिनको वस्त्र की जरूरत होती है. उनकी स्थिति को देख हृदय रो देता है.
Advertisement
मां सिंहासनी के दरबार में बनेगी नेकी की दीवार
गोपालगंज : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में मां सिंहासनी के दरबार में रोज भक्तों की भीड़ उमड़ती है. थावे में कई बार गरीब लोगों को देखा जाता है, जिनको वस्त्र की जरूरत होती है. उनकी स्थिति को देख हृदय रो देता है. चाहकर भी सहयोग नहीं कर पाते. ये बातें विश्वगुरू स्वामी उपेंद्र पराशर […]
चाहकर भी सहयोग नहीं कर पाते. ये बातें विश्वगुरू स्वामी उपेंद्र पराशर जी महाराज ने कही. उन्होंने कहा कि अब थावे मां के दरबार में अक्षय तृतीया (7 मई) को नेकी की दीवार की शुरुआत की जायेगी. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि थावे में नेकी की दीवार बनाकर उसमें वस्त्र रखा जायेगा. जो जरूरतमंद होंगे वे यहां से वस्त्र लेंगे.
इसके लिए शहर के प्रमुख लोगों के अलावे जिले के कोई भी व्यक्ति यहां स्वयं लाकर नया- पुराना वस्त्र दीवार पर टांग जायेंगे, ताकि जरूरतमंद लोग ले सकें. उन्हें वस्त्र का अभाव नहीं हो इसके ख्याल से इसकी शुरुआत की जायेगी. नेकी की दीवार बनाने के लिए डीएम अनिमेष कुमार पराशर के स्तर पर भी सहमति प्रदान की गयी है.
प्रशासन की ओर से भी नेकी की दीवार की शुरुआत कराने के लिए अधिकारी शामिल होंगे. यह पहल जाड़े के दिनों में गरीबों के लिए काफी मददगार साबित होगी. स्वामी उपेंद्र पराशर ने लोगों से अपील की कि अगर उनके पास कोई वस्त्र हो तो वे सात मई को थावे पहुंचकर मां के दरबार में दान करें. इस मौके पर महर्षि अनिल शास्त्री, विशाल कौल, नीरज देवा, गुड्डू कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement