कैदियों को भागलपुर जेल भेजने की मंजूरी
गोपालगंज : लोकसभा चुनाव में जेल के भीतर बैठकर चुनाव को प्रभावित करनेवाले चार कैदियों की पहचान कर उन्हें भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने की मंजूरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार की कोर्ट ने दी है. जेल प्रशासन के अपील को मंजूर करते हुए कोर्ट ने ट्रांसफर के आदेश पर मुहर लगायी.... बता दें कि […]
गोपालगंज : लोकसभा चुनाव में जेल के भीतर बैठकर चुनाव को प्रभावित करनेवाले चार कैदियों की पहचान कर उन्हें भागलपुर सेंट्रल जेल भेजने की मंजूरी जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र कुमार की कोर्ट ने दी है. जेल प्रशासन के अपील को मंजूर करते हुए कोर्ट ने ट्रांसफर के आदेश पर मुहर लगायी.
बता दें कि जेल में कंद सजायफ्ता कैदी तथा विजयीपुर के प्रखंड प्रमुख विजय सिंह तथा उनके भतीजा संजय सिंह, कुख्यात मणिंद्र मिश्रा तथा ढढन मियां को लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए खुफिया विभाग के रिपोर्ट पर भागलपुर जेल भेजने के लिए जिला प्रशासन ने जेल आइजी से आदेश लिया था. इस आदेश की मंजूरी के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट से मंजूरी के लिए अपील की गयी.
इससे पूर्व मणिंद्र मिश्रा के जेल ट्रांसफर पर सवाल उठाते हुए उनके अधिवक्ता शैलेंद्र बहादुर मिश्र ने अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच विश्व विभूति गुप्ता के कोर्ट में अपील की थी. कोर्ट ने जेल अधीक्षक से इस मामले में जवाब तलब किया था. कई अधिवक्ताओं ने बताया कि जेल आइजी को अब कैदियों के ट्रांसफर का अधिकार नहीं है. इसके लिए सरकार या कोर्ट का आदेश जरूरी हैं. जिला जज के कोर्ट ने इनके ट्रांसफर का आदेश दिया है.
