गोपालगंज : गंडक नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र डूब गया. एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता हुए छात्र की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के मशानथाना गांव निवासी जितेंद्र साह का 13 वर्षीय पुत्र अंकित साह अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को नहाने चला गया.
गंडक नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र लापता
गोपालगंज : गंडक नदी में दोस्तों के साथ नहाने गया छात्र डूब गया. एसडीआरएफ की टीम नदी में लापता हुए छात्र की तलाश कर रही है. बताया जाता है कि सदर प्रखंड के जादोपुर थाना क्षेत्र के मशानथाना गांव निवासी जितेंद्र साह का 13 वर्षीय पुत्र अंकित साह अपने दोस्तों के साथ मंगलवार को नहाने […]
नहाने के दौरान गहराई में चला गया, जिससे नदी के धार में बहकर डूब गया. अंकित को डूबते हुए देख उसके साथी भाग निकले. डरे-सहमे छात्रों ने परिजनों को डूबने की बात नहीं बतायी.
शाम में जब अंकित अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तब अंकित के दोस्तों ने घटना की पूरी कहानी बतायी. उधर, सूचना मिलने पर सीओ विजय सिंह व जादोपुर थाने की पुलिसताखोरों के सहयोग से खोजबीन शुरू की. एसडीआरएफ की टीम बुलायी गयी. समाचार लिखे जाने तक लापता छात्र का सुराग नहीं मिल सका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement