गोपालगंज : लुटेरों ने शहर के अरार चौक स्थित बिजली कार्यालय के समीप पिस्तौल के बल पर बिजली के ठेकेदार से 9.25 लाख रुपये लूट लिये. सोने की चेन भी अपराधियों ने लूट ली. घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी .लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी. शहर से बाहर निकलनेवाले सभी प्रमुख मार्गो को सील कर वाहन जांच शुरू कर दी गयी है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीवान जिले के बड़हरिया के तेतरिया गांव के रहनेवाले बिजली कंपनी के कार्यालय निर्माण में लगे ठेकेदार विजय चंद्र राय गुरुवार की शाम 4:30 बजे एचडीएफसी बैंक से 9.25 लाख रुपये लेकर मजदूरों और सामान का उधार चुकता करने के लिए बोलेरो से बिजली कार्यालय पहुंचे. कार्यालय के समीप बोलेरो के रुकते ही दो बाइकों पर चार लुटेरे हथियार लहराते हुए पहुंचे और पिस्तौल के बल पर रुपये से भरा बैग तथा ठेकेदार के गले के सोने की चेन लेकर भोजपुरवा की तरफ भाग गये. घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी.
पीड़ित ठेकेदार विजय चंद्र राय अपने कुछ साथियों के साथ नगर थाना पहुंचे और घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी. उधर घटना की खबर पर पुलिस लुटेरों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस मांझा थाना, थावे, सीवान के बड़हरियां, महम्मदपुर, बरौली तथा सिधवलिया थाने के पुलिस को अलर्ट करते हुए लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है. समाचार लिखे जाने तक लुटेरों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है.