NDA 350 सीटें जीतेगा, गठबंधन को मिल रहा सभी वर्गों का समर्थन : पासवान
गोपालगंज : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार में अबतक 24 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. जिसमें हम सभी सीटों पर जीत रहे हैं. बाकी के 16 भी जीतेंगे. सभी वर्गों का हमें समर्थन मिल रहा है. समर्थन से पूरे भारत […]
गोपालगंज : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि बिहार में अबतक 24 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुका है. जिसमें हम सभी सीटों पर जीत रहे हैं. बाकी के 16 भी जीतेंगे. सभी वर्गों का हमें समर्थन मिल रहा है. समर्थन से पूरे भारत में 350 सीट जीतेंगें. हमारी डबल इंजन की सरकार गरीबी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है.
रामविलास पासवान ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि हम गरीबों के घर में दीया जलाएंगे, लेकिन अब दीया जलाने की नौबत नहीं है. घर बनानेवाले को घर देकर, सफाई कर्मी को साफ बस्ती देकर, जूता सीलनेवाले के बेटे को पैर में चप्पल देकर हमने गरीबों को सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर हल्ला मचानेवाले विपक्षी यह जान लें कि कांग्रेस ने आरक्षण नहीं दिया, बल्कि दलितों को आरक्षण गांधी और आंबेडकर के 1932 के समझौते से मिला. वहीं पिछड़ों को आरक्षण 1980 में मंडल कमीशन ने दिया. मोदी सरकार ने अगड़ों को आरक्षण दिया, लेकिन किसी आरक्षण वाले कोटा काटकर नहीं दिया.