नहीं हो सका लुट्टू हत्याकांड का खुलासा
मीरगंज : चकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के लुट्टू श्रीवास्तव की पीट-पीटकर की गयी हत्या रहस्य बन कर रह गयी है. ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन किन कारणों से उसकी हत्या हुई यह स्पष्ट तौर पे कोई नहीं बता पा रहा है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है […]
मीरगंज : चकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा गांव के लुट्टू श्रीवास्तव की पीट-पीटकर की गयी हत्या रहस्य बन कर रह गयी है. ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह के कयास लगाये जा रहे हैं लेकिन किन कारणों से उसकी हत्या हुई यह स्पष्ट तौर पे कोई नहीं बता पा रहा है.
लोग कह रहे हैं कि मजदूरी कर गुजर करने वाले से किसी को क्या दुश्मनी हो सकती है. उसके पास धन भी नहीं था कि कोई चोरी के दरम्यान उसकी हत्या कर दे. मामले में अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं करवायी गयी है. पुलिस को प्राथमिकी का इंतजार है.
इस कारण इस मामले में पुलिस भी साफ तौर पर कुछ नहीं बता पा रही है. परिजनों व ग्रामीणों का मानना है कि पुलिस की पड़ताल के बाद साफ हो जायेगा कि लुट्टू की हत्या क्यों व कहां की गयी. बीते सात मई की देर रात हथुआ के रुपनचक गांव स्थित मछली के तालाब की रखवाली करने वाले उचकागांव बलेसरा गांव के मजदूर की पीट-पीटकर हत्या के बाद मीरगंज धरनीहाता नहर के पास शव फेंक दिया गया था.