गोपालगंज : महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. चुनाव के ऐन मौके पर कांग्रेस ने आरजेडी उम्मीदवार सुरेंद्र राम उर्फ महान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. साथ ही मतदाताओं से आरजेडी प्रत्याशी को वोट नहीं देने की अपील की है.
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के एआइसीसी के पूर्व सदस्य व वरिष्ठ नेता शैलेश सिंह ने आरजेडी उम्मीदवार के खिलाफ आज सोशल मीडिया फेसबुक कर उन्हें लुटेरो, दलालों और शराबियों से घिरे उम्मीदवार बताया है. यही नहीं, गोपालगंज के जागरूक मतदाताओं से वोट नहीं करने की अपील भी की है. शैलेश सिंह की पत्नी संगीता सिंह बिहार प्रदेश महिला सेल की कार्यकारी अध्यक्ष और सिधवलिया प्रखंड की पूर्व प्रमुख हैं. इधर, गोपालगंज में शुक्रवार को पहुंचे उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी बयान दिया था कि महागठबंधन के लोग एक-दूसरे को हराने में जुटे हुए हैं. वहीं, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष इफ्तेखार हैदर ने कहा कि फेसबुक पर किये गये पोस्ट शैलेश सिंह का निजी मामला हो सकता है. इससे कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है. जिले के एक-एक कार्यकर्ता महागठबंधन के साथ हैं.