….जब गोपालगंज में मतदान करने के बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम
कटेया (गोपालगंज) : भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया प्रखंड के धरहरा मेला गांव निवासी 111 वर्षीय ललन मिश्र काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. वे अक्सर परिजनों को यह बात कहा करते थे कि वे उम्र के इस आखिरी पड़ाव में राष्ट्र के लिए अपना वोट डालने के बाद ही मौत को गले लगायेंगे. […]
कटेया (गोपालगंज) : भोरे विधानसभा क्षेत्र के कटेया प्रखंड के धरहरा मेला गांव निवासी 111 वर्षीय ललन मिश्र काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
वे अक्सर परिजनों को यह बात कहा करते थे कि वे उम्र के इस आखिरी पड़ाव में राष्ट्र के लिए अपना वोट डालने के बाद ही मौत को गले लगायेंगे. 12 मई को मतदान के दिन अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी. उनके बेटे मुन्ना मिश्र डॉक्टर को बुलाने जाने लगे, लेकिन ललन मिश्र ने कहा कि वोट डालने के बाद ही डॉक्टर को बुलाना. उन्होंने कहा कि वोट डालने के बाद ही मौत उनके करीब आयेगी.
पिता की इच्छा को पूरी करने के लिए मुन्ना उन्हें अपने गोद लेकर गांव के विद्यालय में बने मतदान केंद्र संख्या 30 पर ले गये. उनकी उम्र को देखते हुए कतार लगे मतदाताओं ने पहले उन्हें वोट करने दिया. वोट देने के बाद वे घर पहुंचे और थोड़ी ही देर बाद उनकी मृत्यु हो गयी.
मतदान के बाद संयोगा देवी की मौत
बैकुंठपुर (गोपालगंज) : फैजुल्लाहपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव में मतदान करने के बाद घर पहुंची बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मृतका स्व चंद्रदेव साह की पत्नी संयोगा देवी थी. बताया जाता है कि कल्याणपुर मतदान केंद्र पर परिजनों के साथ संयोगा देवी मतदान के लिए पहुंची. कतार में लगने के बाद अपने मताधिकार का प्रयोग किया. घर लौटने पर पानी पीने के बाद अचानक बीमार हो गयी. परिजन स्थानीय अस्पताल में लेकर पहुंचे, जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.