13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवरिया में पोलिंग एजेंट बनने पर राजद समर्थकों ने की पिटाई

उचकागांव : फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव में जदयू के पोलिंग एजेंट बनने पर गांव के ही राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान का इलाज हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने एसपी से बात कर कार्रवाई […]

उचकागांव : फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव में जदयू के पोलिंग एजेंट बनने पर गांव के ही राजद कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल किसान का इलाज हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह ने एसपी से बात कर कार्रवाई करने की मांग की है.

उधर, पुलिस पदाधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कहीं है. बताया जाता है कि 12 मई को लोकसभा चुनाव के दौरान फुलवरिया थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गोपाल गांव के उदय चौधरी का पुत्र सुनील कुमार उर्फ भोला जेडीयू प्रत्याशी का पोलिंग एजेंट बना था.

इसके बाद उसी गांव के राजद समर्थक कुछ युवक उसके साथ गाली-गलौज व बदसलूकी करने लगे. पूरे दिन प्रशासन के चहल-पहल तथा मौजूदगी के कारण मामला दबा रहा. शाम छह बजे के बाद दूसरे पक्ष के लोग उदय चौधरी के दरवाजे पर पहुंच गये और गाली-गलौज करने लगे.
बाद में ग्रामीणों के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. सोमवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने दरवाजे पर पहुंच कर अचानक हमला कर दिया जिसमें सुनील यादव के पिता उदय चौधरी पर जानलेवा हमला कर दिया गया. वहीं दरवाजे पर खड़ी बाइक को भी क्षतिग्रस्त करने की बात बतायी गयी है. इधर घटना की खबर पाते ही हथुआ विधायक रामसेवक सिंह ने अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली. साथ ही पुलिस पदाधिकारियों से जांच कर कार्रवाई का आदेश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें