बहू की मौत, सास की हालत बनी चिंताजनक

हथुआ : मीरगंज थाना क्षेत्र के कवही खरौनी निवासी सुमेश सहनी की 28 वर्षीया पत्नी सुमन देवी बीमारी से परेशान थी. चुनाव के कारण बस नहीं चल रहा था. सोमवार को वह अपनी सास सुदमिया देवी को लेकर तीन साल के बेटे साथ इलाज कराने सीवान जा रही थी. सुमन को यह पता नहीं था […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 6:10 AM

हथुआ : मीरगंज थाना क्षेत्र के कवही खरौनी निवासी सुमेश सहनी की 28 वर्षीया पत्नी सुमन देवी बीमारी से परेशान थी. चुनाव के कारण बस नहीं चल रहा था. सोमवार को वह अपनी सास सुदमिया देवी को लेकर तीन साल के बेटे साथ इलाज कराने सीवान जा रही थी. सुमन को यह पता नहीं था कि सास के साथ सफर करना जीवन का आखिरी पल है.

मीरगंज में काफी देर तक इंतजार करने के बाद जर्जर बस मिली. उसमें भी पहले से यात्री सीट के अनुरूप अधिक थे. फिर भी कंडक्टर व खलासी ने तीनों को बैठा लिया. बस में बैठने के लिए एक सीट सास को मिली, जबकि सुमन देवी खड़ा होकर सीवान जाने के लिए तैयार हो गयी. तीन साल का बबलू अपनी दादी की गोद में बैठा था.
हादसे में घायल सुदमिया देवी ने बताया कि अमलोरी के पास बस पहुंचते ही अचानक भूकंप जैसा महसूस हुआ उसके बाद आंखों के सामने अंधेरा-सा छा गया. अस्पताल में आने के बाद पता चला कि बहू सुमन देवी नहीं बच पायी है. परिजनों के मुताबिक सुमन देवी इलाज कराने के लिए सीवान में किसी डॉक्टर के यहां जा रही थी. उसका बड़ा पुत्र राज कुमार स्कूल में पढ़ने के लिए गया था, जबकि पति सुमेश सहनी खाड़ी देश में है.
परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने घायलों का इलाज सदर अस्पताल सीवान में चलने की बात बतायी. सदर अस्पताल में पहुंचने पर सुमन देवी की मौत होने की खबर परिजनों को मिली.
उधर, पुलिस ने शाम तक शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. देर शाम दाह-संस्कार के लिए सुमन का शव पैतृक गांव लाया गया. वहीं मृतका की सास व बच्चे का इलाज सीवान सदर अस्पताल में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version