रोजेदारों की ”जान” रूह अफजा बाजार से गायब
गोपालगंज : रोजेदारों को तरोताजा रखने वाला रूह अफजा अलीगढ़ के बाजार से गायब है. जिन दुकानों पर है वहां मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है. रोजदार इससे परेशान हैं. सोमवार को रोजेदार रूह अफजा खरीदने के लिए भटकते नजर आये. हर घर परिवार की पसंद रूह अफजा गर्मी शुरू होते ही बाजार में […]
गोपालगंज : रोजेदारों को तरोताजा रखने वाला रूह अफजा अलीगढ़ के बाजार से गायब है. जिन दुकानों पर है वहां मनमाने दामों पर बेचा जा रहा है. रोजदार इससे परेशान हैं. सोमवार को रोजेदार रूह अफजा खरीदने के लिए भटकते नजर आये. हर घर परिवार की पसंद रूह अफजा गर्मी शुरू होते ही बाजार में हर जगह दिखने लगता था, इस बार ऐसा नहीं है. बाजार में इसकी कमी अभी तक महसूस नहीं हुई थी.
रोजेदार खरीदने निकले तब इसके संकट की जानकारी हुई. बड़ी बाजार, मेनरोड, चंद्रगोखुल रोड, जादोपुर रोड, जंगलिया चौक, मौनिया चौक आदि बाजारों में यही स्थिति है. जंगलिया के सद्दाम अंसारी ने बताया कि कुछ दिन पहले रूह अफजा की बोतल 120 रुपये की खरीद थी. सोमवार शाम बड़ी बाजार में एक दुकान से 150 रुपये में मिला है. एक घंटे बाद इसी दुकान पर मो जाहिद पहुंचे तो बोतल नहीं मिली. दुकानदार ने माल न होने का हवाला दे दिया. 40 साल से रोजा रख रहे बथना के इद्रीश अंसारी ने बताया कि रोजा खोलने में इसका शरबत अहम होता है. ताजगी आती है.
कुचायकोट निवासी नवाब खां ने बताया कि दुकानों पर जहां यह शरबत है वहां ब्लैक भी बिक रहा है.
सरेया निवासी शमीम अख्तर ने बताया कि एक बोतल का प्रिंट रेट 135 रुपये है. सामान्य दिनों में यह 120 रुपये में मिल जाती थी. अब 140 से 150 में मिल रही है.