भाभी के इस हरकत से नाराज होकर देवर ने उठाया ये खौफनाक कदम

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंजमें बैकुंठपुर थाने के पिपरा गांव में देवर ने शराब पीने से मना करने पर अपनी भाभी की हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला के मायके वालों को फोन कर बताया कि करेंट से मौत हो गयी है. उसके बाद फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मायकेवाले पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 10:13 PM
an image

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंजमें बैकुंठपुर थाने के पिपरा गांव में देवर ने शराब पीने से मना करने पर अपनी भाभी की हत्या कर दी. हत्या के बाद महिला के मायके वालों को फोन कर बताया कि करेंट से मौत हो गयी है. उसके बाद फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मायकेवाले पहुंचे तो महिला के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म थे. गले पर गंभीर चोट और जख्म तो पेट पर भी जख्म को देख पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने पिपरा गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है तथा पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया. बता दें कि सारण जिले के नयागांव थाने के हसनपुर गांव निवासी व लैला बीबी का निकाह वर्ष 2009 में बैकुंठपुर थाने के पिपरा गांव के शमशाद अली के साथ हुआ था. शमशाद बेंगलुरु में पेंटर का काम करता है. मृतका की मां आयशा बीबी ने बताया कि घर पर उसका देवर मनान रहता है. मनान के साथ हुए विवाद में लैला की हत्या कर दी गयी.

थानाध्यक्ष अमितेश कुमार ने बताया कि लैला के मायके वालों द्वारा या ससुराल वालों द्वारा किसी प्रकार के आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अभी यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का. पुलिस दोनों बिंदुओं पर गहराई से छानबीन कर रही है. उधर, मृतका लैला बीबी के तीन बेटे-बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version