सेमरा पंचायत की मुखिया व सचिव समेत 17 पर प्राथमिकी

गोपालगंज : पंचायतों में फैले करप्शन पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत की गयी धांधली के मामले में थावे प्रखंड के सेमरा पंचायत की मुखिया, पंचायत सचिव समेत 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर थावे बीडीओ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 7:04 AM

गोपालगंज : पंचायतों में फैले करप्शन पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत की गयी धांधली के मामले में थावे प्रखंड के सेमरा पंचायत की मुखिया, पंचायत सचिव समेत 17 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डीएम अनिमेष कुमार पराशर के आदेश पर थावे बीडीओ सुमन सिंह ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रहे उपेंद्र कुमार पाल आदि अधिकारियों की जांच के बाद यह धांधली सामने आयी है.अधिकारियों ने जांच में पाया कि सेमरा पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत काम करना था. कनीय अभियंता द्वारा मापी पुस्तिका नहीं तैयार की गयी.
66.38 लाख की राशि अग्रिम के रूप में नीरज कुमार एवं सप्लायर्स तथा आरके ट्रेडर्स को दी गयी है. उक्त राशि का समायोजन नहीं हो सका. ठेकेदार राशि लेकर फरार है. वार्ड नंबर एक, दो, तीन, छह, आठ तथा 11 में बड़े पैमाने पर धांधली मिली. इसमें डीएम के स्तर पर बीडीओ को निर्देशित किया गया था कि धांधली और मनमाने तरीके से अग्रिम राशि निकाल कर गबन करने वालों पर प्राथमिकी करायी जाये तथा राशि वसूली के लिए कार्रवाई की जाये.
साथ ही कनीय अभियंता, पंचायत सचिव व तत्कालीन बीडीओ के विरुद्ध प्रपत्र क गठित कर कार्रवाई के लिए भेजें. अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि सेमरा वार्ड नंबर छह में 5.40 लाख की राशि नल जल योजना से निकासी कर 40 स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. इसका कार्य राजकुमार प्रसाद टाटा ट्रेडर्स मेन रोड गोपालगंज ने किया. इस योजना की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गयी.
एलइडी लाइट लगाने में वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया गया. कोटेशन के आधार पर पांच लाख रुपये खर्च करना था, लेकिन 5.40 लाख रुपये खर्च किये गये. आपूर्तिकर्ता के चयन में जालसाजी की गयी.
इनके विरुद्ध हुई प्राथमिकी
सेमरा पंचायत की मुखिया नूरजहां खातून, पंचायत सचिव रवींद्रनाथ शुक्ल, वार्ड नंबर एक की सदस्य रिंपा देवी, सचिव अल्हा सिंह, वांर्ड नंबर दो के सदस्य मरमशिला देवी, सचिव विनोद कुमार, वार्ड नंबर तीन के चुनमुन देवी, सचिव शांति देवी, वार्ड नंबर छह के धर्मराज शर्मा, सचिव जहांआरा खातून, वार्ड नंबर आठ की असैया खातून, सचिव वसरूद्दीन अंसारी, वार्ड नंबर 11 के शिवपूजन प्रसाद, सचिव गुड्डु सिंह, आपूर्तिकर्ता राज कुमार प्रसाद, अभिकर्ता टाटा ट्रेडर्स मेन रोड गोपालगंज, नीरज कुमार एंड सप्लायर्स मेन रोड गोपालगंज, आरके ट्रेडर्स, सचिन इंटरप्राइजेज स्टेशन रोड गोपालगंज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
नल जल की राशि से लगा दी स्ट्रीट लाइट
अधिकारियों ने जांच के दौरान पाया कि सेमरा वार्ड नंबर छह में 5.40 लाख की राशि नल जल योजना से निकासी कर 40 स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. इसका कार्य राजकुमार प्रसाद टाटा ट्रेडर्स मेन रोड गोपालगंज ने किया. इस योजना की तकनीकी और प्रशासनिक स्वीकृति नहीं ली गयी. एलइडी लाइट लगाने में वित्तीय नियमों का पालन नहीं किया गया. कोटेशन के आधार पर पांच लाख रुपये खर्च करना था, लेकिन 5.40 लाख रुपये खर्च किये गये. आपूर्तिकर्ता के चयन में जालसाजी की गयी.

Next Article

Exit mobile version