गोपालगंज : संपत्ति हड़पने के लिए पूरे परिवार को बंद कर अपराधियों ने घर में लगायी आग

गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बाजार में रविवार की देर शाम छपरा से बुलाये गये अपराधियों ने संपत्ति हड़पने के लिए एक घर में पूरे परिवार को बंद कर आग लगा दी. आग लगाने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और अपराधियों को बंधक बना लिया. अपराधियों ने स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 3, 2019 5:25 AM
गोपालगंज : जादोपुर थाना क्षेत्र के जादोपुर बाजार में रविवार की देर शाम छपरा से बुलाये गये अपराधियों ने संपत्ति हड़पने के लिए एक घर में पूरे परिवार को बंद कर आग लगा दी. आग लगाने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और अपराधियों को बंधक बना लिया. अपराधियों ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मारपीट व पथराव की, जिसमें आठ लोगों के घायल होने की खबर है.
घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. दूसरी तरफ सूचना पाकर पहुंची पुलिस और वज्रवाहन की टीम ने घर में फंसे परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. वारदात के बाद आक्रोशित लोग बाजार को बंद कर अपराधियों को ऑन द स्पॉट सजा दिलाने के लिए अड़े हुए थे.

Next Article

Exit mobile version