नर्सिंग होम में महिला की मौत पर जमकर हंगामा
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर बस स्टैंड के समीप अवैध रूप से चल रहे एक निजी क्लिनिक में शुक्रवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. हंगामा के कारण आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी, […]
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर बस स्टैंड के समीप अवैध रूप से चल रहे एक निजी क्लिनिक में शुक्रवार की सुबह एक महिला की मौत हो गयी. महिला की मौत पर आक्रोशित परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. हंगामा के कारण आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी, जिसके बाद क्लिनिक संचालक फरार हो गया.
हालांकि, बाद में मृतक के परिवार को मुआवजा दिये जाने के आश्वासन पर परिजन शांत हो गये. इस मामले में परिजनों की ओर से समाचार लिखे जाने तक शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी थी. नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने कहा कि मामले में लिखित शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी.
जमीन दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी
गोपालगंज. हजियापुर मोहल्ले के जटाशंकर मिश्र से शहर के वीएम फील्ड के पास जमीन दिलवाने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. इस मामले में जादोपुर बाजार के दिलीप कुमार के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया है. रुपये लेने के बाद दिलीप कुमार ने जमीन की रजिस्ट्री नहीं की. बाद में दबाव देने पर उन्होंने उक्त रुपये का चेक काट कर दिया, जो बाउंस कर गया.
नौकरी लगाने के नाम पर 2.70 लाख की ठगी
गोपालगंज. रेलवे में गैंगमैन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर उचकागांव थाने के वृंदावन टोला तकिया गांव के विकास यादव से 2.70 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. उन्होंने लखनऊ के संजय मिश्र के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया है. मुकदमे में कहा गया है कि संजय मिश्र ने रेलवे के दिल्ली बोर्ड में गैंगमैन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर रुपये लिये थे. बाद में एक ज्वाइनिंग लेटर भी दिया गया, लेकिन जांच में वह फर्जी निकला.