दूसरी शादी के लिए पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाला, उसके बाद…
गोपालगंज : विदेश से लौटते ही पति ने पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. निकालने के बाद अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसे रोकने के लिए पहली पत्नी ने कई बार पंचायती करायी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इधर पति है कि शादी करने […]
गोपालगंज : विदेश से लौटते ही पति ने पहली पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया. निकालने के बाद अपनी दूसरी शादी रचाने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसे रोकने के लिए पहली पत्नी ने कई बार पंचायती करायी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकल सका है. इधर पति है कि शादी करने के लिए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. हार थक कर विवाहिता ने पति सहित आठ लोगों के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराते हुए न्याय की गुहार लगायी है.
मीरगंज थाना क्षेत्र के बाजार की रहने वाली आशिया खातून की शादी उत्तर प्रदेश के पडरौना के रहने वाले समशेद आलम के साथ पांच वर्ष पूर्व हुई थी. दो साल तक सबकुछ ठीक रहा. इस बीच एक बच्ची भी पैदा हो गयी. पति विदेश नौकरी करने चला गया. तीन साल बाद लौटते ही अपनी दूसरी शादी की तैयारी शुरू कर ली. पत्नी ने जब विरोध किया तो पति पत्नी की बेरहमी से पिटाई की और बच्ची सहित उसे घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं उसका सबकुछ छिन लिया.
मायके पहुंची पत्नी अपने पिता और भाईयों को जानकारी दी. इसके बाद कई बार पंचायती हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. पीड़ित पत्नी का कहना है कि उसकी चचेरी बहन से ही उसका पति पिछले दो सालों से बात कर रहा है तथा उसी से शादी करना चाहता है. पीड़ित महिला के आवेदन पर न्यायालय में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.