खुलासा : रात के 12:15 बंद हो गयी थी घड़ी

भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में दो युवकों की मौत के रहस्यों पर से पर्दा उठाने में पुलिस अब तक नाकाम ही रही है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों को दी गयी डेडलाइन भी समाप्त हो चुकी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीडीआर भी पुलिस को मिल चुकी है. फिर भी इस मामले में कार्रवाई आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2019 6:30 AM

भोरे : भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर में दो युवकों की मौत के रहस्यों पर से पर्दा उठाने में पुलिस अब तक नाकाम ही रही है. पुलिस द्वारा ग्रामीणों को दी गयी डेडलाइन भी समाप्त हो चुकी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीडीआर भी पुलिस को मिल चुकी है. फिर भी इस मामले में कार्रवाई आगे नहीं बढ़ सकी है.

दोनों युवकों की मौत के मामले में कई ऐसे साक्ष्य सामने आये हैं, जिससे उनकी हत्या की बातों को बल मिल रहा है. श्यामबहादुर गुप्ता का शव जब मिला था, तक उसके हाथ में एक टूटी हुई घड़ी भी थी. सूत्र बताते हैं कि उसके हाथ में बंधी घड़ी रात के 12:15 बजे बंद हो गयी थी. कहीं ऐसा तो नहीं उनके साथ हुआ हादसा रात 12:15 बजे ही हुआ हो. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत के समय का खुलासा हो चुका है, लेकिन पुलिस उसे सामने नहीं ला रही है.
परिजन भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गयी थी, जिसकी कीमत दोनों छात्रों को अपनी जान गंवा कर चुकानी पड़ी थी. बता दें कि भोरे थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव के श्याम बहादुर गुप्ता और राजेश कुमार साह के शव भोरे-मीरगंज मुख्य पथ पर लक्ष्मीपुर गांव के समीप पाया गया था. प्मामला सड़क हादसे का लगा. जब जांच आगे बढ़ी, तो मामला संदेहास्पद लगने लगा. घटना के बाद दो दिनों तक ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया था.

Next Article

Exit mobile version