ट्रक के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत
बरौली : रामपुर के समीप एनएच-28 पर मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे गोरखपुर से आ रहे युवक की ट्रक के धक्के से मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक ट्रक के साथ कई मीटर तक घिसटता चला गया. मृतक मोतिहारी जिले के कुंड़वा चैनपुर थाने के स्थानीय गांव निवासी […]
बरौली : रामपुर के समीप एनएच-28 पर मंगलवार की देर रात करीब डेढ़ बजे गोरखपुर से आ रहे युवक की ट्रक के धक्के से मौत हो गयी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक ट्रक के साथ कई मीटर तक घिसटता चला गया. मृतक मोतिहारी जिले के कुंड़वा चैनपुर थाने के स्थानीय गांव निवासी प्रभु प्रसाद का 32 वर्षीय पुत्र दिलीप साह था.
वह गोरखपुर में रह कर कपड़ों का व्यापार करता था और बाइक से घूम-घूम कर कपड़े बेचता था. मंगलवार की देर शाम वह अपनी बाइक से घर के लिए चला था. जैसे ही वह रामपुर स्थित हाइवे पर पहुंचा कि पीछे से आ रहे ट्रक ने उसे ठोकर मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
आवाज सुन रामपुर के सरपंचपति योगेंद्र यादव व ग्रामीण पहुंचे और पुलिस व एंबुलेंस सेंटर को फोन कर घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन सहायक चालक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में ले लिया. रामपुर स्थित हाइवे पर पेड़ गिर जाने से डेंजर जोन बन गया है.
लोगों का कहना था कि अगर सड़क पर गिरे पेड़ को हटवा दिया गया होता तो दिलीप की जान नहीं जाती. 10 जून को आंधी में किनारे के पेड़ उखड़ कर हाइवे पर गिर गये थे. नतीजतन यहां सभी गाड़ियों को कुछ दूर तक एक ही लेन से गुजरना पड़ रहा है. इसी लेन पर गुजरते हुए रक ड्राइवर की निगाह बाइक सवार पर नहीं पड़ी और दुर्घटना हो गयी.