युवक को घर से बुलाकर ले गये बरात हत्या करने के बाद घर में छुपा दिया शव
हथुआ (गोपालगंज) : थाने के अटवां दुर्ग गांव के एक युवक को बरात में ले जाकर हत्या करने के बाद उसके शव को दो दिनों तक घर के कमरे में शामियाना में लपेट कर छिपा दिया गया. बुधवार की दोपहर घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बरामद किया. घटना को अंजाम देनेवाले आरोपित […]
हथुआ (गोपालगंज) : थाने के अटवां दुर्ग गांव के एक युवक को बरात में ले जाकर हत्या करने के बाद उसके शव को दो दिनों तक घर के कमरे में शामियाना में लपेट कर छिपा दिया गया. बुधवार की दोपहर घर का दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव को बरामद किया. घटना को अंजाम देनेवाले आरोपित घर में ताला बंदकर फरार हैं.
अटवादुर्ग गांव के उमा चौधरी के 22 वर्षीय इकलौते पुत्र छठु यादव को 10 जून की शाम गांव के दिलीप यादव, ध्रुप यादव व लक्ष्मण यादव बरात में लेकर गये थे. बरात गांव के ही गोरख चौधरी के घर से सीवान के नौतन थाना क्षेत्र के सुजाव गयी थी.
बराती वहां से 10 जून की रात को ही घर वापस आ गये, लेकिन छठु वापस नहीं पहुंचा. परिजनों ने बरात में गये दिलीप यादव से पूछताछ की, तो वह टाल-मटोल करने लगा. परिजनों ने सीवान के सीमावर्ती क्षेत्र नौतन, मैरवा व सुजाव में युवक की खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला. बाद में परिजन जब उक्त आरोपितों के घर पहुंचे तो वे घर छोड़ कर फरार हो गये थे. युवक को बुला कर हत्या कर देने की सूचना पुलिस को परिजनों ने दी. इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार सिंह ने मामले की जांच शुरू की.
आरोपित के घर में ताला लटके होने पर पुलिस को घर में ही शव छुपाने की आशंका हुई. बाद में मजिस्ट्रेट के रूप में हथुआ सीओ विपिन कुमार सिंह की देख-रेख में घर का ताला तोड़ने पर पुलिस को शामियाना में लपेटकर शव रखा हुआ मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में मृतक के पिता उमा चौधरी ने गांव के दिलीप यादव, ध्रुप यादव व लक्ष्मण यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया है. हथुआ इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक की मौत कैसे हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.