विजयीपुर में आंधी के दौरान लगी आग

विजयीपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के घाट बंधौरा मधवा टोला गांव में तेज आंधी के दौरान आग लगने से घर में बंधे पांच मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि एक बाइक और एक साइकिल भी जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि आंधी के बीच स्व तरजू राजभर की झोंपड़ी में पीछे आग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2019 5:50 AM

विजयीपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के घाट बंधौरा मधवा टोला गांव में तेज आंधी के दौरान आग लगने से घर में बंधे पांच मवेशियों की मौत हो गयी, जबकि एक बाइक और एक साइकिल भी जलकर राख हो गयी. बताया जाता है कि आंधी के बीच स्व तरजू राजभर की झोंपड़ी में पीछे आग की लपट दिखायी दी. जबतक घरवाले आग को बुझाते कि आंधी से आग ने पूरी झोंपड़ी को पकड़ लिया.

आग पर जबतक गांव के लोग काबू पाते तबतक सुभावती कुंवर, विनोद राजभर, गोविंद राजभर, जोखन राजभर का घर जलकर राख हो गया. वहीं घर में बंधी पांच बकरियां झुलस गयीं. विनोद राजभर के घर में रखी एक बाइक एवं एक साइकिल भी जलकर राख हो गयी. सूचना मिलते ही विजयीपुर थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version