गुस्साये राहगीरों का प्रदर्शन
कुचायकोट : कुचायकोट-मैरवा पथ पर कॉलेज के पास आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने गुरुवार की सुबह हंगामा व प्रदर्शन किया. ग्रामीणों व राहगीरों का आरोप था कि कुचायकोट-मैरवा पथ पर विभिन्न स्थानों पर पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य स्थल पर डायवर्सन इस कदर बनाया गया है कि तेज बारिश में […]
कुचायकोट : कुचायकोट-मैरवा पथ पर कॉलेज के पास आसपास के ग्रामीण व राहगीरों ने गुरुवार की सुबह हंगामा व प्रदर्शन किया. ग्रामीणों व राहगीरों का आरोप था कि कुचायकोट-मैरवा पथ पर विभिन्न स्थानों पर पुल-पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य स्थल पर डायवर्सन इस कदर बनाया गया है कि तेज बारिश में डायवर्सन से होकर निकलना मुश्किल हो जा रहा है.
यहां डायवर्सन लिखा हुआ बोर्ड व इंडिकेटर तक नहीं लगाया गया है. इसके चलते रात में चलने वाले कई बाइक चालक अबतक घायल हो चुके हैं. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने स्थानीय थानाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शन करने वालों में जितेंद्र कुमार, रवीश कुमार, मुन्ना कुमार, अजीत यादव, मो हलीम, मो रियाज, मनोज तिवारी, विवेक राय, मंटू यादव, विकास कुमार व धीरेंद्र सिंह सहित कई लोग थे.