गोपालगंज में कोल्ड स्टोरेज के मालिक की गोली मारकर हत्या

भोरे (गोपालगंज) : भोरे थाने के खजुरहां गांव के पास गुरुवार की दोपहर पेट्रोल पंप का निर्माण करा रहे कोल्ड स्टोरेज के मालिक रामाश्रय सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. भोरे थाने के बसदेवा गांव के निवासी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2019 6:38 AM
भोरे (गोपालगंज) : भोरे थाने के खजुरहां गांव के पास गुरुवार की दोपहर पेट्रोल पंप का निर्माण करा रहे कोल्ड स्टोरेज के मालिक रामाश्रय सिंह की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए फरार हो गये. भोरे थाने के बसदेवा गांव के निवासी रामाश्रय सिंह दुबई में कंस्ट्रक्शन का काम करते थे. पिछले कुछ वर्षों से भोरे में कोल्ड स्टोरेज व पेट्रोल पंप का कारोबार शुरू किया था. रंगदारी को लेकर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस और चार खोखे बरामद किये हैं. हत्या के बाद व्यवसायियों ने भोरे बाजार को बंद कर दिया.
कुछ ही मिनटों में हजारों लोग रेफरल अस्पताल पहुंच गये और शव के साथ भोरे-मीरगंज पथ को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और भोरे थाने पर पथराव भी किया. इसमें थाने का ड्राइवर और दो पुलिसकर्मी घायल हो गये. स्थिति विस्फोटक होते देख हथुआ के एसडीओ अनिल कुमार रमन, एएसपी अशोक कुमार चौधरी, इंस्पेक्टर एसके हिमांशु समेत सात थानों की पुलिस पहुंची और मामले को संभाला.
समाज कल्याण मंत्री के करीबी थे रामाश्रय सिंह
समाज कल्याण मंत्री राम सेवक सिंह के काफी करीबी माने जाते थे रामाश्रय सिंह. रामसेवक सिंह ने कहा कि इस हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द हो, जिसके लिए एसपी और डीएम से बात की है. उन्होंने परिजनों को धैर्य रखने को कहा. मंत्री ने कहा कि अपराधी चाहे जो भी होगा, उसे बख्शा नहीं जायेगा. पुिलस मामले की गहरायी से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version