किसानों को बताये फसल से अधिक लाभ लेने के गुर

बरौली : शुक्रवार को प्रखंड की नवादा चांद पंचायत के कमालपुर में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में खरीफ अभियान से संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी. कृषि समन्वयक धनंजय तिवारी ने मौसम के बदलते परिवेश में धान की बुआई के बारे में जानकारी दी. वहीं, श्रीविधि से धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 1:46 AM

बरौली : शुक्रवार को प्रखंड की नवादा चांद पंचायत के कमालपुर में कृषि चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में खरीफ अभियान से संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी किसानों को दी गयी. कृषि समन्वयक धनंजय तिवारी ने मौसम के बदलते परिवेश में धान की बुआई के बारे में जानकारी दी. वहीं, श्रीविधि से धान की बुआई के बारे में भी बताया. उन्होंने बताया कि वैज्ञानिक ढंग से संकर धान की खेती करने से कम लागत आती है तथा पैदावार भी अच्छी होती है.

वहीं, शंकर साह ने किसानों को जीरो टिलेज से धान की खेती करने के गुर बताये. उन्होने कहा कि पैडी ट्रांसप्लांटर विधि से धान की यांत्रित रोपाई कर किसान बेहतर उत्पादन कर सकते हैं. मौके पर किसानों को दलहन में अरहर, उड़द, तिल की खेती के बारे में भी जानकारी दी गयी. कृषि चौपाल में बीएओ चुल्हन राम अनुपस्थित थे. चौपाल में रूदल प्रसाद, त्रिलोकी प्रसाद आदि थे.

Next Article

Exit mobile version