दहेज हत्या के आरोपित ससुर को भेजा जेल
सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के पेरहाप से पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि 25 मार्च को नारायणपुर निवासी उपेंद्र रवानी की 26 वर्षीया पुत्री रेखा देवी की पेरहाप में गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें लड़की की मां धर्मशीला देवी के द्वारा […]
सहार : स्थानीय थाना क्षेत्र के पेरहाप से पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि 25 मार्च को नारायणपुर निवासी उपेंद्र रवानी की 26 वर्षीया पुत्री रेखा देवी की पेरहाप में गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें लड़की की मां धर्मशीला देवी के द्वारा स्थानीय थाने में पेरहाप निवासी ससुर जयमंगल रवानी, पति धर्मेंद्र रवानी, देवर जितेंद्र रवानी एवं गोतिनी पर दहेज में मोटरसाइकिल नहीं देने को लेकर हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के दिन ही जितेंद्र रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं तीन अभियुक्त घटना के बाद से फरार चल रहे थे, जिसमें पुलिस ने सूचना के आधार पर पेरहाप निवासी स्व बुधन रवानी के पुत्र जयमंगल रवानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष पीके भास्कर ने बताया कि जयमंगल रवानी की गिरफ्तारी की गयी है. वहीं अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.