16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली-चुनाव पर बिहार में बड़े खेल का था प्लान, पुलिस ने करोड़ों की स्पिरिट के साथ 13 माफिया को किया गिरफ्तार

गोपालगंज पुलिस ने एक बहुत बड़े शराब सिंडीकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने करोड़ों की स्पिरिट के साथ 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

लोकसभा चुनाव और होली से पहले बिहार के कोने-कोने में शराब पहुंचाने की माफियाओं की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है और यूपी-बिहार के शराब सिंडिकेट को ध्वस्त कर दिया है. गोपालगंज पुलिस की एसआईटी ने यूपी-बिहार निवासी 13 शराब माफियाओं, तस्करों और लाइनर्स को करोड़ों के कच्चे स्पिरिट के साथ गिरफ्तार किया है. स्पिरिट की बरामदगी के 24 घंटे के अंदर एसपी स्वर्ण प्रभात की टीम ने पूरे नेटवर्क को खुलासा कर दिया.

11 हजार लीटर स्प्रिट जब्त

सोमवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में रविवार को बलथरी चेक पोस्ट पर उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रहे एक डीसीएम ट्रक से 50 ड्रम में रखा 11 हजार लीटर स्पिरिट जब्त किया गया था. इस मामले में पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था.

जिले में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी

इसके बाद रविवार को ही एसपी ने सदर एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआइटी का गठन कर इस नेटवर्क से जुड़े शराब माफियाओं पर कार्रवाई का निर्देश दिया था. एसआइटी टीम ने मोतिहारी, सीवान, छपरा तथा उत्तर प्रदेश में छापेमारी करते हुए इस नेटवर्क से जुड़े कुल 13 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया. एसपी ने बताया की कुचायकोट पुलिस के इस कार्रवाई में जब्त स्पिरिट जिले में अब तक की सबसे बड़ी बरामदगी है.

यूपी से जुड़ा है माफियाओं का नेटवर्क

इससे पहले वर्ष 2018 में पुलिस ने 8000 लीटर स्प्रिट जब्त की थी. एसपी ने बताया कि जब्त स्प्रिट से एक लाख लीटर से अधिक अवैध शराब तैयार की जा सकती थी .पूछताछ में यह बात सामने आई की जब्त की गई स्प्रिट को मोतिहारी, सीवान, गोपालगंज, छपरा आदि जिलों में भेजना था.

गिरफ्तार हुए तस्करों में ट्रक के चालक हाथरस के सफई थाना अंतर्गत नवलपुर गांव निवासी विपिन कुमार तथा फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के ढिलावल गांव निवासी नईम की गिरफ्तारी ट्रक के साथ ही कर ली गई थी.

गोपालगंज के दो लाइनर भी गिरफ्तार

एसआइटी ने शराब भेजने वाले अमरोहा जिले के मंडी घमौरा थाना क्षेत्र के चौधरियान गांव निवासी रियासत हुसैन, हापुड़ जिले के कपूरपुर थाना क्षेत्र के कला निवासी मोहम्मद हारुन तथा इसी गांव के सलीम, इस पूरे नेटवर्क में लाइनर का काम करने वाले उचकागांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार निवासी ताज मोहम्मद, गोपालगंज नगर थाना क्षेत्र के तुरकहां गांव निवासी जुल्फिकार अली तथा सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के जलटोलिया गांव निवासी मोहम्मद कयूम को गिरफ्तार किया गया.

Also read : गोपालगंज में दो गुटों में मारपीट, एक की मौत, तेजाब से हमले में दो झुलसे

सीवान के माफिया मिथिलेश यादव ने मंगायी स्प्रिट

स्पिरिट मांगने वाले सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी शराब माफिया मिथिलेश यादव, पूर्वी चंपारण जिले के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव निवासी चंद्रशेखर यादव, सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के अशइया गांव निवासी शैलेंद्र राय, सारण जिले के ही कोपा थाना क्षेत्र के सागपुर गांव निवासी सचिंद्र सिंह तथा पूर्वी चंपारण जिले के पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के मुरीदचक गांव निवासी जाहिद हुसैन शामिल है.

वहीं, पुलिस अधीक्षक द्वारा इस मामले से जुड़े कुचायकोट पुलिस टीम को 25000 रुपए पुरस्कृत किया जाएगा. वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से उम्मीद की जा रही है कि शराब तस्करी में कमी आएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें