profilePicture

दहेज के लिए महिला को निकाला

गोपालगंज : दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नगर थाने के कैथवलिया गांव के धर्मेंद्र शाह की पुत्री रेणू देवी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता ने यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाने के शाहपुर बेलही गांव के अपने पति सतेंद्र साह सहित चार लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 5:53 AM

गोपालगंज : दहेज में बाइक नहीं मिलने से नाराज ससुराल वालों ने नगर थाने के कैथवलिया गांव के धर्मेंद्र शाह की पुत्री रेणू देवी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया. इस मामले में पीड़िता ने यूपी के कुशीनगर जिले के पटहेरवा थाने के शाहपुर बेलही गांव के अपने पति सतेंद्र साह सहित चार लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया है.

मुकदमे में कहा गया है कि रेणू की शादी 28 अप्रैल, 2018 को सत्येंद्र शाह के साथ हुई थी. शादी के बाद विदाई के समय ही ससुराल वाले बाइक की मांग कर रहे थे. लेकिन, किसी तरह समझाने-बुझाने पर विदाई करा कर ले गये. लेकिन कुछ दिन बाद ही मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया.
विदेश भेजने के नाम पर की ठगी
गोपालगंज. विदेश भेजने के नाम पर बरौली थाने के कोटवा गांव के साबिर अली से एक लाख रुपए की ठगी कर ली गयी. इस मामले में उन्होंने मांझागढ़ थाने के भोजपुरवा गांव के शेख संवरू सहित तीन लोगों के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा किया है. मुकदमे में कहा गया है की संवरू ने उक्त रुपये लेने के बाद 12 नवंबर, 2018 को साबिर को दुबई भेज दिया था. लेकिन, बीच में ही नौ मार्च, 2019 को उन्हें वापस भेज दिया गया. बाद में पैसा लौटाने से ही उन लोगों ने इन्कार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version