बहन के कातिल को भाइयों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, गोपालगंज में एक जून को हुई थी पूजा की हत्या
नरकटियागंज : नरकटियागंज से गोपालगंज के बड़ेया टोला में ब्याही गयी पूजा वर्णवाल के हत्यारे पति को पूजा के भाइयों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह खुलासा पूजा के मौसेरे भाई और शहर के प्रकाश नगर निवासी जितेंद्र वर्णवाल ने की है. जानकारी के मुताबिक, शिकारपुर पुलिस के हवाले करने […]
नरकटियागंज : नरकटियागंज से गोपालगंज के बड़ेया टोला में ब्याही गयी पूजा वर्णवाल के हत्यारे पति को पूजा के भाइयों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. यह खुलासा पूजा के मौसेरे भाई और शहर के प्रकाश नगर निवासी जितेंद्र वर्णवाल ने की है.
जानकारी के मुताबिक, शिकारपुर पुलिस के हवाले करने के बाद भाइयो ने ना केवल बरौली थाने की पुलिस को सूचना दी, बल्कि मामले को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया. बता दें कि पूजा वर्णवाल की शादी गोपालगंज जिले के बड़ेया टोला निवासी पप्पू वर्णवाल से हुई थी. एक जून की रात को उसकी हत्या कर हाजीपुर में अंतिम संस्कार कर दिया गया था. दो जून को बरौली थाने में पूजा के भाई अशोक वर्णवाल ने एफआईआर दर्ज करायी थी. इधर, एक जुलाई को मामले को लेकर सुलह करने के लिए पप्पू वर्णवाल पूजा के भाइयों पर दबाव बनाने लगा. भाइयों ने उसे बेतिया बुलाया और फिर बेतिया से नरकटियागंज बुला कर पुलिस के हवाले कर दिया.
मालूम हो कि अशोक वर्णवाल ने बरौली थाने में दर्ज करायी एफआइआर में बताया है कि उसकी बहन पूजा की शादी वर्ष 2009 में गोपालगंज जिले के बड़ेया मोड़ निवासी पप्पू वर्णवाल से की थी. उसका पति पप्पू वर्णवाल हमेशा शराब के नशे में रहता था और उसकी बहन को प्रताड़ित करता था. दहेज में बाइक की मांग करते हुए हमेशा मारता-पीटता रहता था. एक जून को उसकी बहन की हत्या कर शव को आनन-फानन में जला दिया गया. हमलोग जब तक गोपालगंज के बड़ेया टोला स्थित पप्पू वर्णवाल के घर पहुंचते, सभी लोग घर में ताला लगा कर फरार हो गये थे.