चालान कैंसिल करने पर फूटा छात्रों का आक्रोश
गोपालगंज : कमला राय कॉलेज में गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. विश्वविद्यालय ने तीन व चार जून को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के लिए तिथि बढ़ायी थी, जिसमें स्नातक फर्स्ट ईयर (सत्र 2018-19) के छात्रों का ही फॉर्म भरने का निर्देश था. लेकिन, महाविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक फर्स्ट ईयर […]
गोपालगंज : कमला राय कॉलेज में गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. विश्वविद्यालय ने तीन व चार जून को परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के लिए तिथि बढ़ायी थी, जिसमें स्नातक फर्स्ट ईयर (सत्र 2018-19) के छात्रों का ही फॉर्म भरने का निर्देश था. लेकिन, महाविद्यालय प्रशासन की ओर से स्नातक फर्स्ट ईयर (सत्र 2017-18) की स्पेशल परीक्षा के लिए भी छात्रों का चालन काट दिया गया.
प्राचार्या को बाद में इसकी जानकारी हुई तो आनन-फानन में चालान को लेकर कैंसिल किया गया. इसी बात से नाराज होकर छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान प्राचार्या को चेंबर में बंद कर बाहर से गेट में ताला लगा दिया गया. इस की सूचना पर पहुंचे बीडीओ पंकज कुमार शक्तिधर को भी प्राचार्या के चेंबर में बंद कर दिया गया.
स्थिति विस्फोटक देख सदर अनुमंडल पदाधिकारी वर्षा सिंह पहुंची और छात्रों को समझाने की कोशिश की. उग्र छात्र मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. छात्रों ने पुलिस पर लाठी भांजने का आरोप लगाते हुए सड़क को जाम करने की कोशिश की. इस पर प्रिंस, रौशन, सन्नी समेत पांच छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. हालांकि बाद में इन सभी को हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया.
दो माह बाद फिर होगी परीक्षा : एसडीओ ने कॉलेज में प्राचार्या व छात्रों के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने के लिए कुलपति से बात की. कुलपति ने फॉर्म भरने से वंचित छात्रों के लिए दो माह बाद फिर स्पेशल एग्जाम लेने का आश्वासन दिया. स्नातक व स्नातकोत्तर की परीक्षा खत्म होने के बाद एग्जाम की तिथि जारी होगी. आश्वासन मिलने के बाद छात्रों का आक्रोश शांत हुआ.
15 से 24 जून तक भरा गया था फॉर्म
आठ जुलाई से स्नातक की परीक्षा शुरू होनेवाली है. इस परीक्षा के साथ स्नातक सत्र 2017-18 में प्रोमोटेड हुए छात्रों की भी स्पेशल परीक्षा होगी. दोनों सेशन की परीक्षा के लिए 24 जून तक फॉर्म भरा गया था. इस बीच सत्र 2018-19 में फॉर्म भरने से वंचित छात्राओं ने महिला कॉलेज में तीन दिनों तक आंदोलन किया, जिसके बाद फॉर्म भरने के लिए दो दिन की तिथि बढ़ायी गयी. लेकिन इसमें सिर्फ 2018-19 सेशन के छात्रों को ही फॉर्म भरना था. इसके बाद स्पेशल एग्जाम वाले परीक्षार्थी हंगामा कर तिथि बढ़ाने की मांग कर रहे थे.