कच्छा बनियान गिरोह ने घर के लोगों को बंधक बना लूटा
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में कच्छा बनियान गिरोह अपराधियों ने एक शिक्षक के घर सभी को बंधक बनाकर हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. साथ ही विरोध करने पर शिक्षक और उनके परिजनों को जमकर पीट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे. वहीं घटना की सूचना […]
बक्सर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज में कच्छा बनियान गिरोह अपराधियों ने एक शिक्षक के घर सभी को बंधक बनाकर हजारों रुपये की संपत्ति लूट ली. साथ ही विरोध करने पर शिक्षक और उनके परिजनों को जमकर पीट दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी भागने में सफल रहे.
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने की पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही मामले की जांच में जुट गयी. बताया जाता है कि शिक्षक मृत्युंजय सिंह लालगंज के वास्तु बिहार में एक मकान खरीदते रहते हैं. रविवार की रात वह अपने घर के पास सोए थे.
इसी बीच कच्छा-बनियान के गिरोह के सदस्य पहुंच गए. अपराधियों ने पहले शिक्षक मृत्युंजय सिंह को पीटा. इसके बाद उनकी पत्नी को भी पीटा. पीटने के बाद दोनों को एक कमरे में बंद कर दिया. घर में रखे 16 हजार नकद, 40 ग्राम सोना समेत लाखों रुपए की संपत्ति ले उड़े.
इसी तरह मृत्युंजय सिंह ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी. साथ ही मामले की जांच में जुट गई. मुफस्सिल थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं जख्मी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि सभी अपराधी कच्छा पहने हुए थे. पहले सभी ने घर के लोगों को पीटा. इसके बाद कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया.
